सनी देओल आजकल अपनी फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. बहुत सालों बाद सनीदेओल की कोई ऐसी फिल्म आने जा रही है, जिसका इतना भयानक माहौल बना है. इसे भुनानेकी पूरी कोशिश भी हो रही है. फिल्म की स्टारकास्ट किसी न किसी तरह से इसकीमार्केटिंग में जुटी हुई है. लेकिन इसी बीच सनी देओल की नई फिल्म का पता चल गया है.इसमें संजय दत्त भी होंगे. ये राम जन्मभूमि केस पर आधारित होने वाली है.संजय दत्त और सनी देओल ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है; चाहे 'योद्धा' हो,'क्रोध' हो या फिर 'क्षत्रिय'. अब दोनों फिर एक ही फ्रेम में नज़र आने वाले हैं.बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक़ अगस्त में सनी देओल अपनी फिल्म 'जन्मभूमि' कीशूटिंग शुरू करेंगे. इससे ये अंदाज़ा लग रहा है कि 11 अगस्त को 'गदर 2' रिलीज हो रहीहै, इससे फारिग होकर ही वो अपनी नई फिल्म 'जन्मभूमि' पर काम करेंगे. पिक्चर कीकहानी राम जन्मभूमि ट्रायल के इर्दगिर्द होने वाली है. इसमें सनी देओल वकील कीभूमिका में होंगे. उनके सामने संजय दत्त दूसरे वकील के रोल में होंगे. पूरी फिल्मकी शूटिंग मुंबई में ही होगी. वहीं अयोध्या का सेट लगाया जाएगा. वहीं पर कोर्टरूमको भी रीक्रिएट किया जाएगा.बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट में कहा गया है, 'जन्मभूमि' अयोध्या डिस्प्यूट कीपेचीदगी और विवादों की पड़ताल करेगी. इससे पहले राम जन्मभूमि ट्रायल पर कोई फिल्मनहीं बनी है. अब देखना ये होगा कि फिल्म सभी पक्षों को शामिल करती है या नहीं. इधरहमने कई ऐसी फ़िल्में देखीं हैं, जो अपनी सहूलियत के अनुसार कुछ तथ्य छिपा ले जातीहैं. चूंकि राम जन्मभूमि का केस भारत के एक वर्ग के लिए आस्था का भी प्रतीक है, ऐसेमें इस मुद्दे पर फिल्म बहुत बारीकी और समझ के साथ बनाई जानी चाहिए. अब देखते हैंकि सनी देओल और संजय दत्त की फिल्म को मेकर्स कैसे अप्रोच करते हैं. हालांकि अभीइसके डायरेक्टर, राइटर या फिर प्रोड्यूसर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है.सनी देओल इससे पहले 'दामिनी' में वकील के किरदार में दिख चुके हैं. उस फिल्म को उसीकिरदार की वजह से ही जाना जाता है. उनका डायलॉग 'तारीख पर तारीख...' शायद बॉलीवुडके कुछ सबसे मशहूर संवादों में से एक है. फिलहाल वर्क फ्रंट पर उनकी 'गदर 2' रिलीजके लिए तैयार है. वो 'सूर्या' में भी नज़र आने वाले हैं. 'बाप' में सनी और संजय दत्तदोनों साथ काम कर रहे हैं. इस वक़्त संजय दत्त की झोली बड़ी फिल्मों से भरी हुई है.'बाप', 'जवान', 'लियो' और भी कई फ़िल्में. खैर, देखते हैं सनी और संजय कोर्टरूमड्रामा 'जन्मभूमि' में क्या करते हैं? ये कब रिलीज होती है? जैसे ही हमें पता चलेगाहम आपको बता देंगे.