समांथा प्रभु की बीमारी का हवाला देकर ख़राब बात लिखी, उन्होंने खरा जवाब दे डाला
वरुण धवन ने भी झाड़ लगाई, कहा- 'बेटा तुम्हारे लिए बुरा लग रहा है'.
“Samantha Ruth Prabhu का ग्लो चला गया है”. एक ट्विटर चैनल ने समांथा प्रभु पर ऐसा ट्वीट किया, जिसे सही टेस्ट में नहीं लिया गया. समांथा ने चैनल की भाषा न अपनाते हुए अपने तरीके से जवाब दिया. पहले उस चैनल का ट्वीट बताते हैं.
Buzz Basket नाम के चैनल ने पोस्ट कर लिखा,
समांथा के लिए बुरा लग रहा है. उन्होंने अपना सारा चार्म और ग्लो खो दिया है. जब सभी ने सोचा कि वो अपने तलाक से उबर गई हैं और उनकी प्रोफेशनल लाइफ नई ऊंचाई छू रही है, Myositis ने उन पर बुरी तरह हमला किया, उन्हें कमज़ोर कर दिया.
समांथा ने इस ट्वीट को कोट करते हुए जवाब दिया,
मैं प्रार्थना करती हूं कि मेरी तरह आपको कभी महीनों तक ट्रीटमेंट और दवाओं के साथ न बिताने पड़ें. अपनी तरफ से प्यार भेज रही हूं ताकि आपके ग्लो में बढ़ोतरी हो.
लोग समांथा पर किए गए ट्वीट को इनसेंसीटिव बताने लगे. कहने लगे कि समांथा को जानबूझकर टार्गेट किया जा रहा है. समांथा ‘सिटाडेल’ नाम की एक वेब सीरीज़ पर काम कर रही हैं. दरअसल ये एक अमेरिकी सीरीज़ का इंडियन वर्ज़न है. Avengers: Endgame बनाने वाले रूसो बंधु ये सीरीज़ बना रहे हैं. उनका प्लान है कि इस सीरीज़ की कहानी को अमेरिका के बाहर भी सेट किया जाए. इसके चलते शो के इंडियन अडैप्टेशन पर काम शुरू हुआ. कहानी को इंडिया के हिसाब से ढाला जाएगा, और ये भी संभव है कि इसके किरदार अमेरिका वाली सीरीज़ के यूनिवर्स में भी आगे दिखे.
‘सिटाडेल’ को प्रियंका चोपड़ा लीड कर रही हैं. इंडिया में इस शो को ‘द फैमिली मैन’ बनाने वाले राज और डीके डायरेक्ट करेंगे. इस शो में समांथा और वरुण धवन लीड में होंगे. समांथा पर किए ट्वीट का जवाब उनके को-एक्टर वरुण ने भी दिया. उन्होंने लिखा,
तुम किसी भी बात के लिए बुरा महसूस नहीं कर रहे हो. तुम्हें सिर्फ अपने क्लिकबेट की परवाह है. तुम्हारे लिए बुरा लग रहा है बेटा. ग्लो इंस्टाग्राम फिल्टर्स में दिखेगा. एक बार सैम से मिलिये, वो ग्लो करती रहती हैं.
समांथा ने बीते 29 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया पर बताया था कि वो कुछ महीनों से मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. मायोसाइटिस एक ऐसी बीमारी है जो आपकी मांसपेशियों पर असर करती है. उन्हें कमज़ोर कर देती है. ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है. ऑटोइम्यून यानी हमारा शरीर जब भी किसी बीमारी के ख़िलाफ़ लड़ता है, तो कुछ ख़ास तरह की एंटीबॉडी बनाता है. कई बार ये एंटीबॉडी गलत और सही में फ़र्क नहीं कर पातीं. ये एंटीबॉडी शरीर के स्वस्थ सेल्स यानी स्वस्थ कोशिकाओं को अटैक कर देती हैं. इसकी वजह से कुछ बीमारियां हो सकती हैं.
मैटिनी शो: कहानी समांथा की, जिसके एक ट्वीट पर महेश बाबू के फैन्स उनके दुश्मन हो गए थे