The Lallantop
Advertisement

रामचरण की फिल्म में सलमान खान का कैमियो?

फिल्म में Janhvi kapoor भी काम कर रही हैं.

Advertisement
Ramcharan
जल्द ही रामचरण फिल्म के लिए शूट शुरू कर देंगे.
pic
गरिमा बुधानी
11 दिसंबर 2024 (Published: 18:44 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जल्द शुरू होगी Mufasa: The Lion King की प्री-बुकिंग, Google ने जारी की सबसे ज्यादा सर्च हुई फिल्मों की लिस्ट, Ramcharan की फिल्म में Salman Khan का कैमियो? Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 15 दिसंबर में शुरू होगी 'मुफासा' की प्री बुकिंग

'लायन किंग' फ़्रैन्चाइज़ की अगली फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म के लिए भारत में टिकट्स की प्री बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. इसके हिंदी वर्जन में मुफासा के लिए शाहरुख खान, सिंबा के लिए आर्यन खान और मुफासा के बचपन की डबिंग अबराम ने की है.

2. एडम सैंडलर की 'हैप्पी गिलमोर 2' का शूट पूरा  

एडम सैंडलर की 'हैप्पी गिलमोर 2' का शूट पूरा हो गया है. एडम ने डैन पैट्रिक शो में बातचीत के दौरान ये अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि जुलाई में इसे रिलीज़ किया जा सकता है. ये 1996 में आई फिल्म 'हैप्पी गिलमोर' का सीक्वल है.

3. गूगल ने जारी की सबसे ज्यादा सर्च हुई फिल्मों की लिस्ट

हाल ही में गूगल ने 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गई मूवीज़ की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2'. दूसरे नंबर पर है प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 AD. इस लिस्ट में तीसरा नंबर विक्रांत मैसी की '12th फेल' का रहा. चौथे नंबर पर 'लापता लेडीज़' और पांचवें नंबर पर है प्रशांत वर्मा की 'हनु-मैन'.

4. रामचरण की फिल्म में सलमान खान का कैमियो?

रामचरण आजकल अपनी अगली फिल्म RC 16 में व्यस्त हैं. फिल्म का शूट मैसूर में चल रहा है. जल्द ही रामचरण भी फिल्म के लिए शूट शुरू कर देंगे. कोईमोई में छपी खबर में रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि रामचरण की इस फिल्म में सलमान खान एक ज़रूरी रोल में दिख सकते हैं. उनसे इस बारे में बातचीत चल रही है. RC 16 को बुची बाबू सना डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर भी काम कर रही हैं.

5. सनी देओल ने 'रामायण' की तुलना 'अवतार' से की

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने रणबीर कपूर की 'रामायण' पर बात की. उन्होंने कहा, "रामायण एक बड़ा प्रोजेक्ट है. इसे हॉलीवुड की 'अवतार' और 'प्लैनेट ऑफ द एप्स' की तरह बनाने की तैयारी है. उन फिल्मों के टेक्निशियन 'रामायण' का भी हिस्सा हैं." अपने रोल के बारे में बात करते करते हुए सनी ने कहा, "मैंने पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है. जल्द ही मैं दूसरे पार्ट का शूट शुरू करूंगा."

6. इवेंट के बहाने बुलाकर मुश्ताक खान को किया किडनैप

'वेलकम' फेम एक्टर मुश्ताक खान के बिज़नेस पार्टनर शिवम यादव ने बताया कि इवेंट के बहाने बुलाकर मुश्ताक को किडनैप कर लिया गया था. इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए शिवम ने कहा, "मुश्ताक को 20 नवंबर को मेरठ में एक अवॉर्ड शो के लिए बुलाया गया था. ऑर्गनाइज़र्स ने इसके लिए उन्हें एडवांस के साथ फ्लाइट की टिकट भी भेजी. जब वो दिल्ली में उतरे, तो उन्हें एक कार में बिठाया गया और वो लोग उन्हें दिल्ली के बाहर ले गए." आगे शिवम ने कहा, किडनैपर्स ने उन्हें करीब 12 घंटे तक कैद में रखा. और उनके बेटे के बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए निकाल लिए. मुश्ताक ने वहां से भागकर पुलिस की मदद ली और अपनी जान बचाई."

वीडियो: साउथ सिनेमा पर रोहित शेट्टी की राय! रामचरण, जूनियर NTR, अल्लू अर्जन पर क्या बोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement