इंडिया के सारे IMAX स्क्रीन्स पर सिर्फ सलमान खान की 'टाइगर 3' दिखाई जाएगी
खबरें थीं कि 'द मार्वल्स' की वजह से 'टाइगर 3' को IMAX स्क्रीन्स में समझौता करना पड़ सकता है. मगर 'द मार्वल्स' को इंडिया में एक भी IMAX स्क्रीन नहीं मिला.
Tiger 3 आ रही है. मार्केट में हलचल है. इंडस्ट्री चाहती है कि Pathaan-Jawan और Sunny Deol की Gadar 2 के बाद Tiger 3 के साथ इस साल का अंत अच्छे नोट पर हो. Salman Khan ने पिछले कुछ समय से कायदे की हिट पिक्चर भी नहीं दी है. इसलिए 'टाइगर 3' से बहुत उम्मीदें हैं. अभी से इसके रुझान आने लगे हैं. YRF, स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म को सबसे बड़ी रिलीज़ देना चाहता है. इसके लिए उन्होंने इंडिया में मौजूद सारे IMAX थिएटर बुक कर लिए हैं. जबकि 'टाइगर 3' से पहले मार्वल की फिल्म The Marvels आ रही है. आम तौर IMAX अपनी स्क्रीन्स हॉलीवुड फिल्मों को देना प्रेफर करता है.
जब से IMAX स्क्रीन्स ने इंडिया में आई हैं, तब से इन्होंने एक किस्म की एलीटिज़्म दिखाई. अपने स्क्रीन्स सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों को दिए. मगर पिछले कुछ समय में सारा गणित बदल गया. हॉलीवुड फिल्में इंडिया में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. मगर अब हिंदी सिनेमा की वापसी हो चुकी है. ऐसे में IMAX ने हिंदी और रीजनल फिल्मों को भी अपने थिएटर्स में रिलीज़ करना शुरू कर दिया. मगर 'टाइगर 3' स्पेशल केस है. कैसे?
इंडिया में फिलहाल कुल 23 IMAX थिएटर्स हैं. खबरें चल रही थीं कि 'टाइगर 3' इनमें से अधिकतर स्क्रीन्स ले जाएगी. 'द मार्वल्स' को कम IMAX स्क्रीन्स से संतोष करना पड़ेगा. मगर यहां गेम ऐसा पलटा कि अब 'द मार्वल्स' नॉर्मल थिएटर्स में रिलीज़ होगी. क्योंकि सारे के सारे 23 IMAX स्क्रीन्स पर सलमान खान की 'टाइगर 3' दिखाई जाएगी. ऐसा पहली बार होगा कि किसी हिंदी फिल्म की वजह से किसी हॉलीवुड फिल्म को इंडिया में एक भी IMAX स्क्रीन नहीं मिले. इसके अलावा इंडिया में टोटल स्क्रीन काउंट के मामले में भी सलमान खान स्टारर 'द मार्वल्स' को आसानी से लील जाएगी. क्योंकि नॉर्मल थिएटर्स भी दीवाली के मौके पर कोई हॉलीवुड फिल्म दिखाने की बजाय 'टाइगर 3' को तरजीह देंगे.
विदेशों में 'टाइगर 3' की अडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इंडिया में सलमान खान स्टारर इस फिल्म की अडवांस बुकिंग 5 नवंबर से खुलेगी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. 'टाइगर 3' 2 घंटे 33 मिनट 38 सेकंड लंबी फिल्म होगी. पिछले दिनों फिल्म का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' रिलीज़ किया गया. जिसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला. आने वाले दिनों फिल्म में एक रोमैंटिक सॉन्ग रिलीज़ किया जाना है.
'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती, रणवीर शौरी, विशाल जेठवा और रिधि डोगरा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है मनीष शर्मा ने. 'टाइगर 3' दीवाली के दिन 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: सलमान खान की 'टाइगर 3' में ये 6 एक्टर्स भी काम कर रहे हैं, इनमें से एक एक्टर की डेथ भी हो चुकी है