पार्टी में आमिर खान पहले आए, सलमान खान और शाहरुख खान टाइगर 3 की शूटिंग निपटा साथ ही पहुंचे
ये पार्टी सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई. आमिर पहले पहुंच गए. सलमान और शाहरुख 'टाइगर 3' के शूट से सीधे पहुंचे.
Advertisement
यहां सोशल मीडिया पर स्टार्स के फैन्स लड़ते नहीं थकते. दूसरी तरफ वो स्टार्स रात भर साथ बैठकर पार्टी करते हैं. अभी-अभी खबर आई कि Salman Khan, Shahrukh Khan और Aamir Khan ने मस्त सुबह के 4 बजे तक पार्टी की. दुख-सुख बांटें. करियर पर बात की. सलाह-मशविरे हुए. ट्रिप पर जाने की भी प्लानिंग हो गई. देखें वीडियो.