The Lallantop
Advertisement

'एक था टाइगर' के बाद सलमान के साथ जाबड़ एक्शन फिल्म बनाएंगे कबीर खान!

Shah Rukh Khan और Salman Khan की आने वाली फिल्मों पर बड़े अपडेट आए हैं. King की शूटिंग उस महीने में शुरू होने वाली है, जब Sikandar रैप हो जाएगी.

Advertisement
salman khan sikandar, shah rukh khan king
'किंग' की शूटिंग यूरोप में शुरू होगी.
pic
यमन
4 दिसंबर 2024 (Published: 19:41 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan अपनी आने वाली फिल्म King पर काम कर रहे हैं. लंबे समय से फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. जल्द ही फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है. पहले मीडिया रिपोर्ट्स में छपा था कि ‘किंग’ के कई बड़े सीक्वेंस विदेश में फिल्माए जाएंगे. पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2025 में ‘किंग’ की शूटिंग शुरू होने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया,    

जनवरी अंत में पोलैंड में शाहरुख और सुहाना के साथ ‘किंग’ का पहला शेड्यूल शुरू होने वाला है. मेकर्स का आइडिया है कि वॉरसॉ की नई लोकेशन्स पर शूट किया जाए और उसके बाद यूरोप शिफ्ट कर लिया जाए. विलेन अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म की टीम यूरोप की अलग-अलग लोकेशन पर शूट करेगी. उसके बाद के शेड्यूल इंडिया में शूट किए जाएंगे. 

शाहरुख जिस महीने में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, उसी महीने सलमान ‘सिकंदर’ को रैप करेंगे. उससे फारिग होने के बाद 2025 के बीच में वो एटली की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. पिंकविला की पिछली रिपोर्ट के मुताबिक ये अनटाइटल्ड फिल्म पुनर्जन्म एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया,

एटली पिछले एक साल से एक मेगा बजट की एक्शन ड्रामा फिल्म पर काम कर रहे हैं. जो पुनर्जन्म पर आधारित होगी. ये फिल्म दो टाइमलाइन पर चलेगी. एक भूतकाल और दूसरा वर्तमान. एटली इस फिराक में हैं कि इस फिल्म को एक ऐसे पीरियड ड्रामा सेटअप में बनाया जाए जैसा पहले कभी नहीं बना होगा. एटली इस फिल्म में बढ़िया विज़ुअल देना चाहते हैं ताकि ऑडियंस को बढ़िया फिक्शन एक्सपीरिएंस दिया जा सके.

सोर्स ने बताया,

इस फिल्म में सलमान ऐसे रोल में होंगे जैसा पहले उन्हें कभी नहीं देखा गया होगा. वो इस पीरियड ड्रामा फिल्म में वॉरियर बनेंगे. फिल्म का ज़्यादा हिस्सा पास्ट के समय पर होगा. फिल्म की कहानी भूतकाल पर ज़्यादा फोकस होगी. जिसमें सलमान गज़ब का एक्शन करते दिखेंगे. वर्तमान समय के सारे किरदार किसी ना किसी तरह भूतकाल के समय से इंटरकनेक्टेड होंगे.   

अब खबर है कि एटली वाली फिल्म के बाद सलमान कबीर खान के साथ भी काम कर सकते हैं. रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया,  

कबीर खान एक एक्शन फिल्म प्लान कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि इस फिल्म में सलमान जैसे सुपरस्टार की ही ज़रूरत पड़ेगी. हाल ही में दोनों ने इस फिल्म को लेकर मीटिंग भी की. हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. दोनों चाहते हैं कि साथ में काम किया जाए लेकिन दिल्ली अभी बहुत दूर है. अगर सब कुछ सही रहा तो फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत में शुरू हो सकती है.  

बता दें कि कबीर और सलमान इससे पहले ‘एक था टाइगर’ पर भी साथ काम कर चुके हैं. इसी फिल्म से YRF स्पाय यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी.  
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान 'सिकंदर' में ट्रेन के अंदर भयानक एक्शन सीक्वेंस करते हुए नज़र आएंगे

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement