The Lallantop
X
Advertisement

सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट, लॉरेंस बिश्नोई से क्या कनेक्शन निकला?

Salman Khan Death Threat: मुंबई पुलिस को धमकी वाली मैसेज वॉट्सऐप नंबर पर भेजा गया था. उसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के बदले पांच करोड़ रुपये मांगे गए.

Advertisement
salman khan death threat accused arrested from karnataka lawrence bishnoi fan mumbai police
सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी (फाइल फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
7 नवंबर 2024 (Updated: 7 नवंबर 2024, 14:50 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले महीने सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई पुलिस से कहा गया था कि सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल किया जाएगा (Salman Khan Death Threat). खबर है कि धमकी देने वाले आरोपी को कर्नाटक के हावेरी से अरेस्ट कर लिया गया है. इंडिया टुडे से जुड़े दीपेश की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान बिकाराम जलाराम बिश्नोई के तौर पर हुई है. वो राजस्थान के जालौर जिले का रहने वाला है. मुंबई पुलिस उसे कर्नाटक से महाराष्ट्र लेकर जा रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी एक दिहाड़ी मजदूर है और वो खुद को लॉरेंस बिश्नोई का फैन बताता है. हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार ने PTI को बताया,

महाराष्ट्र ATS से मिली सूचना के आधार पर हावेरी कस्बे में एक व्यक्ति को पकड़ा गया और उसे उनके हवाले कर दिया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी करीब डेढ़ महीने पहले हावेरी आने से पहले कर्नाटक में कई जगहों पर रह चुका था. उन्होंने बताया कि वो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता था और गौदर ओनी में किराए के कमरे में रहता था.

क्या धमकी दी थी?

मुंबई पुलिस को धमकी वाला मैसेज वॉट्सऐप नंबर पर भेजा गया था. उसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के बदले पांच करोड़ रुपये मांगे गए. आरोपी ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और धमकी दी कि अगर उसकी बात को हल्के में लिया गया तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा. मैसेज में कहा गया था,

अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम उन्हें मार डालेंगे. हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है.

पुलिस सूत्र से पता चला है कि आरोपी ने शुरू में ये भी दावा किया था कि वो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. आरोपी के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- सलमान खान को फिर मिली धमकी, मैसेज आया-'बाबा सिद्दकी से भी बुरा हाल होगा...'

पुलिस सूत्र के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए वर्ली पुलिस की एक टीम भेजी गई. उसे 5 नवंबर की रात को पकड़ा गया और पूछताछ के बाद वर्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की टक्कर में राकेश टिकैत का बयान, मंदिर में माफी मांग लेनी चाहिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement