The Lallantop
Advertisement

'आशिकी' फेम राहुल रॉय हॉस्पिटल में भर्ती थे, पैसे नहीं थे, सलमान ने बिना मांगे बिल भर दिया

राहुल रॉय की बहन प्रियंका ने बताया कि जो चीज़ उनके दिल को छुई, वो ये कि सलमान हॉस्पिटल का बिल भरने के बाद मीडिया में खबरें नहीं बनवाईं.

Advertisement
salman khan, rahul roy,
'आशिकी' के एक सीन और हॉस्पिटल में राहुल रॉय. 'दी कपिल शर्मा शो' पर सलमान खान.
pic
श्वेतांक
15 जुलाई 2023 (Updated: 15 जुलाई 2023, 13:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर Rahul Roy अब गिनी-चुनी फिल्मों में ही नज़र आते हैं. मगर एक समय वो भी था, जब Aashiqui के बाद उन्होंने 11 दिनों में 47 फिल्में साइन कर ली थीं. इसमें से अधिकतर फिल्में मुकाम तक नहीं पहुंच पाईं. इसकी वजह से उनकी माली हालत डांवाडोल ही रही. हाल ही में राहुल ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने अपने जीवन और करियर के तमाम पहलुओं पर बात की है. उन्होंने बताया कि 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. उनके पास हॉस्पिटल का बिल चुकाने के भी पैसे नहीं थे. ऐसे में Salman Khan ने उनकी मदद की.  

राहुल रॉय और उनकी बहन हरी मां प्रियंका ने बॉलीवुड हंगााम के साथ बातचीत की. ब्रेन स्ट्रोक की वजह से राहुल बोलने और बात करने में पूरी तरह सहज नहीं हो पाए हैं. मगर वो लगातार कोशिश कर रहे हैं. ताकि वो फिल्मों में फिर से काम कर सकें. 2020 में राहुल रॉय 'LAC- लिव द बैटल इन कारगिल' (LAC — Live the Battle in Kargil) की शूटिंग कर रहे थे. तभी उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ. उन्हें फौरन वॉकहार्ट हॉस्पिटल (Wockhardt Hospital) में भर्ती करवाया गया. वहां एंजियोग्राफी वगैरह हुई. कुछ समय के बाद राहुल को मुंबई के नानावटी अस्पताल के ICU वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया. वो वहां तकरीबन डेढ़ से दो महीने तक भर्ती रहे. नानावटी मुंबई के सबसे महंगे अस्पतालों में से है. वहां दो महीने भर्ती रहना बहुत खर्चिला सौदा होता है.

rahul roy, hospital,
ब्रेन स्ट्रोक के बाग नानावटी अस्पताल में भर्ती राहुल रॉय.

राहुल छिटपुट तरीके से फिल्मों और टीवी शोज़ में काम कर रहे थे. मगर अब वो लीडिंग मैन नहीं हैं. इसलिए उनकी फीस भी कम ही रहती है. ख़ैर,  LAC में काम करने के लिए उन्हें जो फीस मिली थी, वो अस्पताल के बिल में चली गई. बावजूद इसके उनके हॉस्पिटल के बिल का बड़ा हिस्सा बाकी रह गया. जो फरवरी, 2023 में सलमान खान ने भरा. इस बाबत बात करते हुए राहुल की बहन प्रियंका ने बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में कहा-

"मैं सलमान का भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. क्योंकि जो भी बिल्स पेंडिंग थे, वो उन्होंने फरवरी में क्लीयर कर दिया. उन्होंने (सलमान) राहुल को फोन किया और पूछा कि वो उनकी कैसे मदद कर सकते हैं. और इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल का सारा बिल क्लीयर करवा दिया. सबस खूबसूरत बात ये है कि सलमान ने इसके बारे में मीडिया के सामने बात नहीं की. न ही अखबार में छपवाया. ये बात मेरे दिल को छू गई. मुझे लगा कि ये हीरा आदमी है.


मैंने उनसे कुछ बोला या मांगा नहीं था. हालांकि मैं मांग सकती थी. जब आप मुश्किल में होते हैं और भीड़ से एक आदमी बाहर आता है. आपसे पूछता है कि आपको क्या परेशानी है. ये सबसे बड़ी बात होती है. सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, इसे कहते हैं स्टार होना."  

salman khan, rahul roy,
फिल्म ‘मझदार’ के दौरान सलमान और राहुल रॉय.

राहुल अभी अच्छे से बात नहीं कर पा रहे. मगर वो पूरे इंटरव्यू में मौजूद रहे. सलमान की बात निकलते पर उन्होंने कहा-

"सलमान के लिए सब लोग बोलते हैं कि वो ऐसा है, वो वैसा है. मगर मेरे लिए वो बहुत अच्छा इंसान है."  

प्रियंका ने राहुल को ये भी सलाह दी कि उन्हें सलमान से काम के बारे में भी बात करनी चाहिए. वो ज़रूर उनकी मदद करेंगे. सलमान और राहुल, 1996 में आई फिल्म 'मझदार' में काम कर चुके हैं. सलमान आखिरी बार 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखाई दिए थे. वहीं राहुल इन दिनों 'आगरा' नाम की फिल्म में दिख रहे हैं. कानु बहल डायरेक्टेड ये फिल्म प्रतिष्टित कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है. दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स के चक्कर लगा रही है. हालांकि अब तक ये नहीं पता कि 'आगरा' इंडिया में कब रिलीज़ होगी. 

वीडियो: सलमान खान ने इंशाल्लाह के लिए संजय लीला भंसाली से संपर्क किया, करियर को लेकर ज़रूरी फैसले लिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement