सलमान खान के साथ डार्क एक्शन थ्रिलर बनाएंगे 'एनिमल' फेम संदीप रेड्डी वांगा!
Sandeep Reddy Vanga और Salman Khan के साथ आने की खबरें आ रही हैं. Shahrukh Khan के साथ भी फिल्म बनाने की इच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं वांगा.
Animal फेम डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga आने वाले दिनों में Salman Khan के साथ काम कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि संदीप ने एक स्क्रिप्ट के साथ सलमान को अप्रोच किया है. ये एक डार्क क्राइम एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. जिसमें सलमान सबसे अलग तरह के रोल में दिख सकते हैं. हालांकि ये खबर कितनी सही है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा ने सलमान खान को उनकी अगली फिल्म के संपर्क किया है. ये खबर तब फैली है, जब वांगा ने अपने इंटरव्यू में कुछ एक्टर्स के साथ काम इच्छा जाहिर की. संदीप ने ये भी कहा था कि वो शाहरुख खान और चिरंजीवी के साथ भी काम करना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर सलमान और संदीप की खबर को काफी ट्रैक्शन मिल रहा है. क्योंकि सलमान की पिछली कुछ फिल्में परफॉर्म नहीं कर पाई हैं. जबकि संदीप ने अभी-अभी ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर पिक्चर दी है.
हालांकि फिलहाल ऐसा कुछ होने की संभावना बेहद कम है. क्योंकि संदीप अगले कुछ सालों तक व्यस्त रहने वाले हैं. पहले वो प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’ नाम की फिल्म बनाएंगे. उसके बाद 2025 में वो 'एनिमल' के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ पर जुटेंगे. इसके अलावा अल्लू अर्जुन के साथ भी उनके काम करने की खबरें चल रही हैं. ऐसे में सलमान के साथ फिल्म उनके इस लाइन-अप में फिट नहीं हो रही है.
दूसरी तरफ सलमान खान 'द बुल' का शूट शुरू करने वाले हैं. पहले 'द बुल' की शूटिंग फरवरी में चालू होने वाली थी. मगर माल्दीव विवाद की वजह से फिल्म की शूट को आगे खिसका दिया गया है. अब वो पिक्चर कब चालू होगी, ये देखना है. इस फिल्म को ‘शेरशाह’ फेम विष्णु वर्धन डायरेक्ट कर रहे हैं. करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म पर पैसा लगाया है. ये फिल्म इंडिया आर्मी के ‘ऑपरेशन कैक्टस’ पर आधारित है. फिल्म में सलमान खान पैरामिलिट्री के ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. ये उनके 35 साल लंबे करियर की पहली बायोग्राफिकल फिल्म होगी.
‘द बुल’ के बाद सलमान, शाहरुख खान के साथ ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ में काम करने वाले हैं. YRF स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म की शूटिंग 2024 के आखिर में शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा सलमान, सूरज बड़जात्या के साथ एक फिल्म करने वाले हैं. फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.