टाइगर 3 में सलमान खान और शाहरुख खान जेल वाले सीक्वेंस के अलावा दो और एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे
'टाइगर 3' में सलमान-शाहरुख का पहला हिस्सा जेल वाला होगा. दूसरा सेट-अप केबल कार में एक्शन सीक्वेंस. और तीसरा चेज़ सीक्वेंस होगा.
Advertisement
Tiger 3 से Salman Khan और Shahrukh Khan वाले सीक्वेंस की डिटेल्स आई हैं. जैसे Pathaan में ये दोनों सुपरस्टार्स सिर्फ ट्रेन वाले सीक्वेंस में दिखाई दिए थे. मगर 'टाइगर 3' में इनके तीन एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं. 'टाइगर 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. बस शाहरुख वाले कैमियो की शूटिंग बाकी थी. उस पर काम शुरू हो चुका है. दोनों सुपरस्टार्स ने बीते दिनो मुंबई के मढ आइलैंड में इस हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है. देखें वीडियो.