सलमान खान की विष्णु वर्धन डायरेक्टेड फिल्म की शूटिंग नवंबर से चालू, करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे
इसे 'शेरशाह' फेम विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. नवंबर में शूटिंग चालू. क्रिसमस 2024 पर होगी रिलीज़.
पिछले काफी वक्त से ऐसी खबरें चल रही थीं कि Salman Khan और Karan Johar एक फिल्म करने जा रहे हैं. अब मामला पक्का हो गया है. जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक अनाउंसमेंट की जाएगी. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनने वाली ये फिल्म Tiger 3 के बाद सलमान की अगली रिलीज़ होगी. इसे क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ के लिए तैयार किया जा रहा है. इस अनाम फिल्म को Shershaah फेम Vishnu Vardhan डायरेक्ट करेंगे. देखें वीडियो.