The Lallantop
X
Advertisement

'सलार' की कमाई दूसरे दिन 'आदिपुरुष' से भी ज़्यादा गिर गई

कमाई में रिकॉर्ड गिरावट के बावजूद Prabhas की Salaar का कलेक्शन दो दिनों में 300 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है.

Advertisement
salaar, prabhas,
'सलार' के एक सीन में प्रभास.
pic
श्वेतांक
24 दिसंबर 2023 (Published: 14:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की Salaar ने पहले दिन दुनियाभर से 178.70 करोड़ रुपए कमाए थे. ऐसे में ये तय था कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई गिरेगी. मगर इतनी ज़्यादा गिर जाएगी, ये किसी ने नहीं सोचा था. शनिवार को 'सलार' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा 117 करोड़ रुपए. इससे फिल्म का दो दिनों का टोटल ग्रॉस कलेक्शन पहुंच गया 295.70 करोड़ रुपए.

'सलार' ने पहले दिन देशभर से 92 से 93 करोड़ रुपए की नेट कमाई की थी. ऐसे में ये अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि फिल्म दूसरे दिन 60 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाएगी. जो कि बढ़िया नंबर होता. मगर 'सलार' की कमाई में दूसरे दिन 38 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को प्रभास की फिल्म ने इंडिया से 56.35 करोड़ रुपए कमाए. इससे फिल्म का दो दिनों का इंडिया नेट कलेक्शन बनता है 149 करोड़ रुपए के आसपास. 'सलार' क्रिसमस वाले एक्सटेंडेड वीकेंड पर रिलीज़ हुई है. यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रेगुलर वीकेंड के अलावा सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी है. 'सलार' को इसका फायदा मिलेगा. मगर देखना होगा कि फिल्म रविवार और सोमवार को कितने पैसे कमा पाती है. इसी से फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन तय होगा.

'सलार' की कमाई में दूसरे दिन आया 38 परसेंट का ड्रॉप मेकर्स के लिए चिंता का विषय रहेगा. क्योंकि ये गिरावट प्रभास की विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' से भी बड़ा है. 'आदिपुरुष' ने पहले दिन देशभर से 89 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 30 परसेंट की गिरावट के साथ 62 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. 'सलार' के सबसे बड़ा ड्रॉप आया था RRR की कमाई में. RRR ने पहले दिन देशभर से 134 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन 34 परसेंट के ड्रॉप के साथ राजामौली की इस फिल्म ने 88 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. वहीं प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' की कमाई दूसरे दिन मात्र 25.61 परसेंट गिरी थी. क्योंकि फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ बहुत जबरदस्त था. 'बाहुबली 2' ने इंडिया में 121 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन 90 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था.

हालांकि उम्मीद है कि रविवार को 'सलार' के बार फिर से फॉर्म में लौटेगी. क्योंकि तीसरे दिन के लिए फिल्म की अडवांस बुकिंग बढ़िया हुई है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk.com के मुताबिक 'सलार' के दूसरे दिन के लिए 8.88 लाख टिकट अडवांस में बिके थे, जिससे फिल्म ने 19.70 करोड़ रुपए कमाए थे. मगर तीसरे दिन के लिए फिल्म की 9.61 लाख टिकटों की अडवांस बुकिंग हुई है. जिससे फिल्म ने 21.08 करोड़ रुपए कमाए हैं.  रविवार की दोपहर 3 बजे तक अडवांस बुकिंग को मिलाकर 'सलार' ने 30.05 करोड़ रुपए कमा लिए थे. फिल्म की तीसरे दिन की फाइनल कमाई क्या रहती है, अब ये शाम और रात वाले शोज़ पर निर्भर करेगा.

'सलार' में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement