"RRR में 10 हज़ार लोगों के बीच डंडा चलाया और किसी को चोट नहीं आई" - राम चरण
राम चरण को शूटिंग में कोई चोट नहीं आई, लेकिन रिहर्सल ने हालत खराब कर के रख दी.
राजामौली जाने जाते हैं लार्जर दैन लाइफ सिनेमा के लिए. बीते साल पश्चिम भी उनके इस सिनेमा से रूबरू हुआ और दीवाना बनकर रह गया. वैसे तो राजामौली हर सीन का मीटर ऊंचा रखने की कोशिश करते हैं. लेकिन उनके सबसे असरदार सीन होते हैं किरदारों की एंट्री वाले. RRR से ऐसा ही सीन था राम चरण के किरदार की एंट्री वाला सीन. हज़ारों की भीड़ जो अल्लूरी सीताराम राजू को नोचने को आतुर है. वो अपना डंडा फिरा रहा है. अपने लक्ष्य तक पहुंचता है. आशंका जताई जाती है कि ऐसे सीन्स में स्टंट करने वाले लोग घायल हुए होंगे. लेकिन RRR में ऐसा नहीं हुआ.
द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए राम चरण ने इस सीन को लेकर कहा,
इस सीन की सबसे खास बात थी कि हमारी टीम ने शूट करने से पहले 30 से 40 दिन तक रिहर्सल की. पांच हज़ार से 10 हज़ार लोगों के साथ शूट करते थे और किसी को चोट नहीं पहुंची. एक खरोंच तक नहीं. इससे पता चलता है कि आपकी रिहर्सल कितनी अच्छी थी. इसका श्रेय हमारे स्टंटमैन, फाइट डायरेक्टर मिस्टर सोलोमन और उन हज़ारों लोगों को जाता है.
राम चरण ने बताया कि उन्हें सीन शूट करते वक्त कोई चोट नहीं आई. हालांकि रिहर्सल के वक्त उनका लिगामेंट फट गया था. इस वजह से उन्हें साढ़े तीन महीने शूटिंग से दूर रहना पड़ा. उन्होंने बताया कि वो रिकवर होकर लौटे और आते ही सबसे पहले ‘नाटु नाटु’ शूट किया. राम के किरदार का एंट्री सीन देखने में मुश्किल लगता है, लेकिन उनके लिए शूट करते वक्त नहीं था. उस कैटेगरी में वो दूसरे सीन को रखते हैं, जब राजू और भीम पहली बार भिड़ते हैं. भीम स्कॉट के किले में घुसता है. अपने जानवरों की फौज को खुला छोड़ देता है.
उन्होंने बताया कि ये सीन 65 रातों में शूट किया गया. एक वक्त नहीं, बल्कि दो मौसमों में. इस सीन की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिन बाद ही कोरोना ने हमला कर दिया. 30 दिन की शूटिंग के बाद काम रोकना पड़ा. कोरोना महामारी में उन पर बड़ी ज़िम्मेदारी थी, कि अपना फिज़िकल लुक बदलने नहीं देना है. राम बताते हैं कि वो बनाए रखना बहुत मुश्किल था.
वीडियो: ऑस्कर में RRR के गाने नाटु नाटु, ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलीफैंट विस्परर्स को मिले नॉमिनेशंस