The Lallantop
X
Advertisement

सलमान के साथ 'मिशन चुलबुल सिंघम' बनाएंगे रोहित शेट्टी?

Rohit Shetty ने बताया, Singham Again के ओटीटी कट में कौन से सीन को जोड़ा जाएगा.

Advertisement
salman khan
रोहित शेट्टी ने बताया कि सिंघम और चुलबुल को साथ लाने का आइडिया सलमान का ही था.
pic
मेघना
9 नवंबर 2024 (Updated: 9 नवंबर 2024, 16:10 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rohit Shetty की Singham Again बॉक्स ऑफिस पर बहुत बढ़िया कर रही है. 01 नवंबर को रिलीज़ हुई इस पिक्चर ने वर्ल्ड वाइड अब तक करीब 250 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की कहानी से ज़्यादा Salman Khan के कैमियो पर बात हुई. एंड क्रेडिट सीन में जब सलमान के दिखने के बाद से ही ये चर्चा है कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में अब सलमान की एंट्री हो गई है. जल्द ही वो सलमान के साथ ‘चुलबुल v/s सिंघम’ या ‘मिशन चुलुबुल सिंघम’ जैसी फिल्म बना सकते हैं. अब इन खबरों पर रोहित ने खुद बात की है.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब इस बारे में बात की गई तो रोहित शेट्टी ने कहा,

''अभी तो 'सिंघम अगेन' को रिलीज़ हुए एक हफ्ते ही हुए हैं तो मुझे थोड़ा सा समय दीजिए. बाकी सिंघम v/s चुलबल स्टैंड अलोन फिल्म होगी.''

'सिंघम अगेन' में भी सलमान के कैमियो के बाद स्क्रीन पर मिशन चुलबुल सिंघम लिखकर आता है. जिसके बाद से ही लोग ये अंदाज़ा लगाने लगे कि उनकी अगली फिल्म सलमान खान के साथ होगी. जो सिंघम यूनिवर्स का ही हिस्सा होगी. मगर रोहित ने ये साफ कर दिया है कि वो कभी उन्हें मौका मिला तो वो सलमान के साथ स्टैंड अलोन फिल्म बनाएंगे.

इसके अलावा रोहित ने सलमान के कैमियो पर भी बात की. रोहित ने कहा,

''ये हमेशा से सलमान सर का विजन था कि सिंघम और चुलबुल को साथ आना चाहिए. मज़ा आएगा. इसी वजह से ये हुआ. फिर ये एक लंबा सफर रहा. हम सारे किरदारों और कहानी के साथ आगे बढ़े. मगर ये पहली बार था जब इतने बड़े स्टार्स एक साथ आए.''

रोहित ने बताया कि बहुत लंबे समय से सलमान के साथ इस कैमियो की प्लानिंग चल रही थी. ये कोई अचानक से लिया हुआ डिसिज़न नहीं था. रोहित शेट्टी ने 'सिंघम अगेन' के सबसे लंब ट्रेलर को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर इतना लंबा क्यों था. रोहित ने कहा,

''आज के समय में कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता. क्योंकि जब आप शूट कर रहे होते हैं तभी से तस्वीरें बाहर आने लगती हैं. तो ये संभव नहीं था कि हम कुछ भी सरप्राइज़ जैसा रख पाते. फिर फिल्म में इतने सारे किरदार थे कि अगर आप किसी एक को भी 20 या 30 सेकेंड देते हैं तो आधा ट्रेलर तो उसी में चला जाएगा.''

अजय ने कहा,

''जब मैंने ट्रेलर देखा तो मुझे वो बहुत अच्छा लगा. क्योंकि वो रामायण पर बेस्ड था और लोग समझ सकते थे कि वो रामायण जैसा ही था. लोग समझ सकते थे कि ऐसी ही फिल्म भी है. इसलिए मुझे वो ट्रेलर बहुत अच्छा लगा.''

रोहित ने ये भी बताया कि 'सिंघम अगेन' में अजय के मशीन गन वाला सीन क्यों नहीं दिखा. रोहित ने बताया कि फिल्म की लंबाई की वजह से उस सीन को काटना पड़ा. उन्होंने इस बात का भी हिंट दिया कि सिंघम अगेन के ओटीटी कट में हो सकता है उस सीन को जोड़कर रिलीज़ किया जाए.  

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: रोहित शेट्टी ने अजय देवगन, शाहरुख खान से लड़ाई और सिंघम अगेन पर क्या खुलासे कर दिए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement