The Lallantop
X
Advertisement

‘सिंघम अगेन’ के जिस किरदार को सबसे ज़्यादा ट्रोल किया गया, रोहित शेट्टी उस पर अलग से फिल्म बनाएंगे!

Singham Again में Deepika Padukone का लेडी सिंघम किरदार यानी ​​'शक्ति शेट्टी' Rohit Shetty की इस सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली महिला कॉप है.

Advertisement
Film on Lady Singham
‘सिंघम अगेन’ में दीपिका ने लेडी सिंघम 'शक्ति शेट्टी' का किरदार निभाया है. (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
12 नवंबर 2024 (Updated: 12 नवंबर 2024, 12:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस दिवाली रिलीज हुई Rohit Shetty की फिल्म Singham Again 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म ने 11 दिनों में 211 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ‘सिंघम अगेन’ का जब ट्रेलर आया था, तब सबसे ज़्यादा चर्चा Deepika Padukone की हुई थी. उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. लोगों ने ट्रेलर देखकर ही दीपिका की एक्टिंग को बहुत खराब बताया था. उन्हें फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी कहा गया था. फिल्म की रिलीज के बाद भी लोगों की राय में कुछ खास अंतर नहीं आया. वहीं अब रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका के किरदार ‘शक्ति शेट्टी’ को एक बड़ा अपडेट दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने ‘शक्ति शेट्टी' के किरदार को इंट्रोड्यूस करने की वजह बताई है. ये भी बताया है कि उनके इस कॉप यूनिवर्स में ’लेडी सिंघम' वाले किरदार को इंट्रोड्यूस करने में वक्त क्यों लगा.

न्यूज़18 के Showsha से बातचीत में रोहित शेट्टी ने कहा,

"इस किरदार (लेडी सिंघम) के लिए सही स्क्रिप्ट और सही तरह की लॉन्चिंग का इंतज़ार था. 2018 तक, मुझे ये भी यकीन नहीं था कि कॉप यूनिवर्स होगा भी या नहीं. जब ‘सिम्बा’ ने काम किया, तो लोगों ने स्वीकार किया कि हम दूसरे किरदारों को ला सकते हैं और एक यूनिवर्स बना सकते हैं. तभी हमने ‘सूर्यवंशी’ बनाई और इस फिल्म के दौरान ही हमने एक ऐसी फिल्म बनाने के बारे में सोचा, जिसमें एक लेडी कॉप हो."

रोहित शेट्टी ने कहा कि ‘सूर्यवंशी’ 2019 में रिलीज होनी था, लेकिन कोविड के कारण सब कुछ डिले हो गया, नहीं तो ‘शक्ति शेट्टी’ का किरदार बहुत पहले आ जाता. इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने ये भी बताया कि वो ‘लेडी सिंघम’ पर एक अलग फिल्म भी लाएंगे. इसका मतलब है कि ‘शक्ति शेट्टी’ के किरदार पर एक पूरी बनेगी. हालांकि, रोहित शेट्टी ने कहा कि अभी इसमें समय है.

ये भी पढ़ें- 'सिंघम अगेन' ट्रेलर में दीपिका की एक्टिंग देख लोग बोले, अर्जुन कपूर को फेल कर दिया

रोहित शेट्टी ने बताया,

“हमें अभी भी इसे लिखना है. हमारे दिमाग में एक कॉन्सेप्ट है, लेकिन हम नहीं जानते कि हम इसे कहां तक ले जा सकते हैं. इसके लिए अभी भी समय है. मुझे पता है कि किरदार कैसा होगा और उसकी बेसिक कहानी क्या होगी, लेकिन मैं अभी तक एक डायरेक्टर या राइटर के तौर पर उसकी पूरी यात्रा नहीं जानता. लेकिन लेडी सिंघम पर एक महिला-प्रधान कॉप फिल्म ज़रूर बनेगी, नहीं तो हम उसे इंट्रोड्यूस ही नहीं करते. यही कारण है कि हमने ‘सिंघम अगेन’ में उस किरदार और उसके नाम पर ज़ोर दिया है.”

बता दें कि 'शक्ति शेट्टी' के आने से पहले, इस साल की शुरुआत में रोहित ने Amazon Prime पर आई सीरीज Indian Police Force में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को तारा शेट्टी के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था. इस सीरीज़ में शिल्पा शेट्टी के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय, शरद केलकर, ईशा तलवार, श्वेता तिवारी और मुकेश ऋषि जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. 

वीडियो: ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के क्लैश के बाद भी दोनों ने पीटे इतने पैसे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement