The Lallantop
Advertisement

'आयरन मैन' फेम रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने च्यूइंग गम चबाकर थूका, अब 45 लाख रुपए में बिक रहा है

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने जो च्यूइंग गम खाकर चिपकाया, उसे एक आदमी ले उड़ा. अब वो उसकी बाकायदा नीलामी कर रहा है.

Advertisement
robert downey jr, chewing gum, jon favreau,
आयरनमैन के रोल में रॉबर्ट डाउनी जूनियर. दूसरी तरफ जॉन फैवरो के स्टार पर च्यूइंग गम चिपकाते रॉबर्ट.
pic
श्वेतांक
31 मार्च 2023 (Updated: 31 मार्च 2023, 15:41 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपने च्यूइंग गम खाया है? वही हैप्पीडेंट, बिग बबल, सेंटर फ्रेश वगैरह? कित्ते की आती है? 1 रुपिया. इन दिनों eBay पर चबाए हुए एक च्यूइंग गम की नीलामी चल रही है. इसकी कीमत है सवा 45 लाख रुपए. ये सुनकर आप मुझे कहेंगे ok boomer! लेकिन ये सच्ची और पक्की खबर है. Ironman फेस सुपरस्टार Robert Downey Jr. का चबाकर थूका हुआ च्यूइंग गम 45 लाख रुपए में बिक रहा है. ये तो बेस प्राइस है. नीलामी में ये प्राइस और ऊपर जा सकती है.

New York Post में एक रिपोर्ट छपी. उसी में इस अजीबोगरीब खबर के बारे में बताया गया. हुआ ये कि 13 फरवरी, 2023 को एक्टर/फिल्ममेकर जॉन फैवरो का हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार का अनावरण हुआ. लॉस एंजेलिस में डॉल्बी थिएटर के पास एक जगह है. वहां सड़क किनारे साइडवॉक पर ढेर सारे फिल्मस्टार्स और फिल्ममेकर्स के नाम का स्टार बना हुआ है. उसे पीतल से जमीन पर गोद दिया गया है. ऐसा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके योगदान को सेलीब्रेट करने के लिए किया जाता है. यहां लोग घूमने-फिरने आते हैं. हॉलीवुड के टूरिस्ट स्पॉट जैसा हो गया है. इसे हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम कहते हैं.

यहां पर जॉन फैवरो के नाम का स्टार बनाया गया. 13 फरवरी को इसके अनावरण के लिए जॉन के साथ फिल्म एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और इंटरनेशन शेफ रॉय चोई (Roy Choi) पहुंचे थे. स्टार वगैरह अनवील किए गए. फिर यहां मस्ती-मज़ाक में रॉबर्टी डाउनी जूनियर ने अपने मुंह से निकालकर च्यूइंग गम चिपका दिया. वहां एक आदमी टहल रहा था. जैसे ही रॉबर्ट वहां से निकले, उस आदमी ने फटाक से वो च्यूइंग गम उठा लिया. और इन भाई साहब ने उस च्यूइंग गम को eBay नाम की ऑनलाइन वेबसाइट पर डाल दिया. इस वेबसाइट पर चीज़ें खरीदी और बेची जा सकती हैं. मगर इस च्यूइंग गम को डाला गया बिडिंग यानी नीलामी के लिए. क्योंकि ये रॉबर्ट डाउन जूनियर का चबाया हुआ च्यूइंग गम था.

इस प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया-  

''हल्लो, हाल ही में एक्टर-प्रोड्यूसर जॉन फैवरो के नाम का स्टार, हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर जोड़ा गया. इस इवेंट के दौरान मैं उसी इलाके में था. उस इवेंट के दौरान रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने खुद अपना च्यूइंग गम स्टार पर चिपकाया. फिर वहीं छोड़कर चले गए. वो मेरे हाथ लग गया. मैं उस च्यूइंग गम को उसी कंडिशन में बेच रहा हूं, जैसे वो मुझे मिला था. आप उसका DNA टेस्ट करवाकर भी चेक कर सकते हैं. ये च्यूइंग आपको एक प्लास्टिक के कंटेनर में मिलेगा. जब मैं उसे अपना यहां से भिजवा दूंगा, तब आप उसकी शिपिंग को ट्रैक भी कर सकते हैं.''  

robert downey jr. chewing gum
eBay पर हो रही उस च्यूइंग की निलामी क स्क्रीनशॉट.

इस च्यूइंग गम की बेस प्राइस रखी गई 40 हज़ार डॉलर्स यानी 32,89,420 रुपए. मगर नीलामी के दौरान लगी बोलियों के बाद इसकी कीमत बढ़कर पहुंच चुकी है 55 हज़ार डॉलर यानी 45,22,952 रुपए. बोली लगाने की आखरी तारीख है 1 अप्रैल, 2023. तब तक इस च्यूइंग गम की कीमत और ऊपर जा सकती है. 

खैर, अब थोड़ी बात रॉबर्ट डाउनी जूनियर की कर लेते हैं. रॉबर्ट की पिछली फिल्म थी 'डूलिटल' (Dolittle), जो कि 2020 में आई थी. उसके बाद वो Sr. (सीनियर) नाम की डॉक्यूमेंट्री में दिखाई दिए थे. ये डॉक्यूमेंट्री रॉबर्ट डाउनी जूनियर और उनके पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर के संबंधों पर बात करती थी. आने वाले दिनों में वो क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपनहाइमर' (Oppenheimer) में किलियन मर्फी के साथ नज़र आने वाले हैं. 

वीडियो: मैटिनी शो: आयरनमैन फेम एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर पर जापान सरकार ने बैन क्यों लगाया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement