The Lallantop
Advertisement

राम गोपाल वर्मा से बहस के बाद अमिताभ ने रात 11 बजे उन्हें फोन मिलाया और...

Amitabh Bachchan और Ram Gopal Varma फिल्म Sarkar का एक सीन शूट कर रहे थे. उस सीन को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. लेकिन फिर देर रात राम गोपाल को अमिताभ का फोन आया.

Advertisement
amitabh bachchan, Ram gopal varma, sarkar
साल 2005 में आई फिल्म 'सरकार', अमिताभ बच्चन और राम गोपाल वर्मा की साथ में पहली फिल्म थी.
18 अप्रैल 2024 (Updated: 18 अप्रैल 2024, 17:48 IST)
Updated: 18 अप्रैल 2024 17:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ram Gopal Varma और Amitabh Bachchan  की साल 2005 में आई फिल्म Sarkar बॉलीवुड की कुछ कल्ट फिल्मों में से एक हैं. इसे राम गोपाल की फिल्मोग्राफी की कुछ चुनिंदा फिल्मों में गिना जाता है. रिसेंटली राम गोपाल ने इस फिल्म से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया. राम गोपाल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन को लेकर उनके और अमिताभ बच्चन के बीच असहमति थी. वो इकलौती ऐसी फिल्म थी जिसमें अमिताभ और राम गोपाल के बीच किसी चीज़ को लेकर बहस हुई हो. 

राम गोपाल और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. जैसे Rann, Aag और Nishabd. इन फिल्मों को काफी पसंद भी किया गया. हाल ही में राम गोपाल ने फिल्म कम्पैनियन को एक इंटरव्यू दिया. जहां उन्होंने 2005 में आई 'सरकार' पर बात की. अमिताभ के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया. उन्होंने फिल्म के एक सीन का ज़िक्र किया.

ये वो सीन था जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार अपने बेटे को घर से निकलने के लिए कहता है. राम गोपाल चाहते थे कि उस सीन को अमिताभ भावहीन दिखें. लेकिन सीन को लेकर अमिताभ और राम गोपाल एक दूसरे से सहमत नहीं थे. अमिताभ चाहते थे कि वो इमोशंस के साथ उस सीन को करें. इसी बात को लेकर दोनों के बीच असहमति थी. राम गोपाल ने कहा,

''एक आदमी तभी गुस्सा होता है, जब उसके पास उम्मीद होती है. लेकिन मुझे लगता है कि उस सीन की सिचुएशन ऐसी थी, जहां वो अपने बेटे पर सारी उम्मीदें खो चुका होता है. तो मैं चाहता था कि इस सीन में कोई भावना नहीं होनी चाहिए थी. लेकिन वो मुझसे असहमत थे और उन्होंने कहा, ‘चाहे कुछ भी हो, एक पिता अपने बेटे को दूर कर रहा था…''

राम गोपाल ने आगे कहा कि उस सीन को लेकर वो अमिताभ से बहस नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने सीन को वैसे ही शूट करने का निर्णय लिया, जैसे अमिताभ चाहते थे. लेकिन उसी दिन देर रात 11 बजे उन्हें अमिताभ का फोन आया, जिससे राम गोपाल सरप्राइज हो गए. राम गोपाल ने आगे कहा,

''अमिताभ ने कहा, ‘रामू, मैं उस बारे में सोच रहा था जो आपने कहा था. मुझे लगता है कि आप सही हैं. मैं उस सीन को दोबारा शूट करना चाहता हूं, और जब हमने सीन को अगले दिन दोबारा शूट किया, तो वह मेरी कल्पना से कहीं ज्यादा अच्छा गया! वहीं से, फिल्म में अमिताभ का  फेमस हाथ से इशारे करने वाला सीन आया. वो हाथ का इशारा वाला सीन उन्होंने खुद किया था. वो मैंने उन्हें नहीं बताया था. मैं उस सीन को बिना इमोशंस के करवाना चाहता था.''

ख़ैर, 'सरकार' के अब तक तीन पार्ट्स आ चुके हैं. पहली वाली किश्त की बात करें तो उसमें अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और केके मेनन थे. ‘सरकार’ के बाद 'सरकार राज' आई. जो 2008 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का आखिरी पार्ट 2017 में 'सरकार 3' के नाम से आया था. जिसमें अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, यामी गौतम, अभिषेक बच्चन और जैकी श्रॉफ थे. 

वीडियो: राम गोपाल वर्मा ने अपने सिनेमा की कामुकता, फिल्मों की कमाई पर खुलकर बात की है

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement