The Lallantop
Advertisement

''सलमान को मंदिर जाकर माफी मांग लेनी चाहिए, नहीं तो...''

Rakesh Tikait का Salman Khan और गैंगस्टर Lawrence Bishnoi वाले मामले पर दिया ये बयान अब आग की तरह फैल रहा है.

Advertisement
Salman Khan
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त है.
pic
मेघना
28 अक्तूबर 2024 (Published: 11:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan और गैंगस्टर Lawrence Bishnoi वाला मामला तूल पकड़ रहा है. नेता, राजनेता और एक्टर्स इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. अब हाल ही में किसान नेता Rakesh Tikait ने भी एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सलमान को मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए.

Baba Siddique की हत्या के बाद सलमान और लॉरेन्स वाला मामला गर्मा गया है. बाबा की हत्या के तार लॉरेन्स से जुड़े होने की खबरों के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को टाइट कर दिया गया. घर से लेकर शूटिंग तक, सलमान सुरक्षाकर्मियों की कड़ी निगरानी में है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राकेश टिकैत ने सलमान और बिश्नोई वाले मामले पर बात करते हुए कहा,

''ये समाज से जुड़ा हुआ मामला है. सलमान खान को मंदिर जाकर माफी मांग लेनी चाहिए, नहीं तो जेल में बंद बदमाश आदमी पता नहीं कब टपकवा दे. बदमाश आदमी है वो.''

लॉरेन्स का नाम लिए बिना राकेश ने उसे बदमाश आदमी कहा. अब राकेश का ये बयान वायरल हो रहा है. राकेश से पहले नरेश टिकैत ने भी सलमान के लिए बयान दिया था. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश ने कहा था,

''सलमान खान ने गलती की है. उसे बिश्नोई समाज से माफी मांग कर अपना पल्ला छुड़ा लेना चाहिए. पूरे हिंदू समाज और देश से माफी मांगे कि भाई मुझसे गलती हुई, मुझे ऐसा नहीं करना था. सभी मुसलमान अच्छे हैं इसमें समाज का कोई दोष नहीं है.''

अनूप जलोटा ने भी इस मामले पार बोला था. कहा था कि सलमान को माफी मांग लेनी चाहिए. एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,

''मेरी सलमान से छोटी सी विनती है कि वो अपनी, फैमिली और करीबी दोस्तों की भलाई के लिए मंदिर में जाकर माफी मांगे. मुझे यकीन है कि वो उनकी माफी स्वीकार कर लेंगे. सलमान को जाना चाहिए और फिर सुरक्षित जीवन जीना चाहिए. ये मामले को उलझाने का समय नहीं है. चाहे उन्होंने मारा हो या नहीं मगर सलमान को माफी मांग लेनी चाहिए.''

ख़ैर, सलमान खान का ये काला हिरण वाला मामला 1998 का है. 26 साल ये मामला कोर्ट में चला. ये मामला बिश्नोई समुदाय ने ही सलमान के खिलाफ करवाई थी. फिर 2006 में सलमान को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक ट्रायल कोर्ट ने दोषी बताया. उन्हें पांच साल की जेल हो गई और 25 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया.

फिर 2007 में राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान की सजा को सस्पेंड कर दिया. उन्हें बिना अनुमति के देश न छोड़ने का आदेश दिया. फिर 2013 में राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान को 2006 में सुनाई गई 5 साल की सज़ा पर रोक लगाई ताकि वो शूटिंग के लिए वीज़ा हासिल कर सकें. फिर फिर सुप्रीम कोर्ट, राजस्थान कोर्ट, जोधपुर कोर्ट और ट्रायल कोर्ट से होते हुए 2018 में सलमान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सज़ा सुनाई गई. 10 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया.

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो 'बिग बॉस' के 18वें सीज़न और अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कहा जा रहा था कि सिक्योरिटी की वजह से फिलहाल वो सारे कामों को आगे टाल सकते हैं. मगर ऐसा नहीं है सलमान अपने सभी कमिटमेंट दिए हुए कामों को पूरा कर रहे हैं. खबरें ये भी हैं कि इसी बीच उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' के लिए और एटली-वरुण की 'बेबी जॉन' के लिए कैमियो भी शूट किया है. 

वीडियो: Singham Again में सलमान खान का कैमियो नहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद प्लान बदला!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement