The Lallantop
Advertisement

'पठान' पहुंचा पुलिस अकैडमी, राजस्थान में पुलिस वालों के लिए होगा 'पठान' का स्पेशल शो

PM मोदी ने कुछ दिन पहले श्रीनगर के सिनेमाघरों के हाउसफुल होने की बात कही थी. उसका श्रेय 'पठान' को ही जाता है.

Advertisement
pathaan shah rukh khan rajasthan police academy
पुलिस अकैडमी में पहले भी फिल्में स्क्रीन की जा चुकी हैं. फोटो - पठान ट्रेलर से स्क्रीनशॉट/ राजस्थान पुलिस अकैडमी की वेबसाइट
pic
यमन
10 फ़रवरी 2023 (Updated: 10 फ़रवरी 2023, 14:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘पठान’ सिर्फ एक फिल्म नहीं रह गई. रिलीज़ से पहले बॉयकॉट ट्रेंड चल रहे थे. BJP के कई नेता फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. PM मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं को फिल्म पर गैरज़रूरी कमेंट करने से मना किया. उस वक्त उन्होंने सीधे तौर पर ‘पठान’ का नाम नहीं लिया. ‘पठान’ रिलीज़ होने के बाद से बहुतायत में शो हाउसफुल चल रहे हैं. लंबे समय बाद श्रीनगर में कोई फिल्म रिलीज़ हुई. वो थी शाहरुख खान की ‘पठान’. फिल्म के शो हाउसफुल रहे. फिर PM मोदी ने ‘पठान’ का नाम लिए बिना बात की. कहा कि श्रीनगर के सिनेमाघर हाउसफुल चल रहे हैं. कितनी अच्छी बात है. 

श्रीनगर के बाद अब ‘पठान’ पहुंची है राजस्थान. ट्विटर पर एक सर्क्युलर घूम रहा है. उसके मुताबिक पुलिसवालों को ‘पठान’ दिखाई जाएगी. उसके मुताबिक राजस्थान पुलिस अकैडमी में 11 और 12 फरवरी को ‘पठान’ की स्क्रीनिंग रखी जाएंगी. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें कई बार चलती हैं. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, यही जानने के लिए हमने राजस्थान पुलिस अकैडमी से बात की. उन्होंने इस खबर की पुष्टि की. पुलिस अकैडमी के अधिकारी ने बताया कि ‘पठान’ की तीन स्क्रीनिंग रखी गई हैं. 

# पहली 11 फरवरी को, शाम तीन से छह बजे तक. 

# दूसरी 12 फरवरी को, सुबह 11 से दो बजे तक. 

# तीसरी 12 फरवरी को, शाम तीन बजे से छह बजे तक. 

‘पठान’ की ये स्क्रीनिंग आम पब्लिक के लिए नहीं हैं. यहां सिर्फ अकैडमी के लोग ही शामिल हो सकते हैं. ‘पठान’ को लेकर पॉलिटिक्स भी काफी तेज़ी से हो रही है. एक तबका फिल्म को इसलिए सपोर्ट कर रहा है क्योंकि उनका मानना है कि ये फिल्म नफरत को जवाब देती है. लोगों का मानना है कि आर्यन खान की गिरफ़्तारी के वक्त शाहरुख के साथ गलत हुआ. ‘पठान’ को सपोर्ट कर के वो शाहरुख के साथ खड़े होना चाहते हैं. हालांकि शाहरुख ने कभी इस फिल्म को पॉलिटिक्स से जोड़ने की कोशिश नहीं की. राजस्थान में पुलिस संस्थान में ‘पठान’ दिखाना भी क्या कोई पॉलिटिकल मूव है? हमने अकैडमी फिल्म स्क्रीनिंग की वजह पूछी. बताया गया कि ये सिर्फ अकैडमी के लोगों के मनोरंजन के लिए हैं. 

अकैडमी की तरफ से बात करने वाले अधिकारी ने बताया,

पहले भी फिल्में दिखाई जाती रही हैं. ‘पठान’ अच्छी फिल्म है, बस इसलिए दिखाई जा रही है. 

‘पठान’ सिर्फ इंडिया में धूम नहीं मचा रही. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में अब तक करीब 887 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं इंडिया में फिल्म की कमाई करीब 459 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

वीडियो: सलमान खान और शाहरुख खान के पठान वाले पोस्ट क्रेडिट सीन की कहानी बहुत मज़ेदार है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement