'गदर 2' हिट हुई, तो सनी देओल ने डायरेक्टर आर बाल्की को फोन करके माफी क्यों मांगी?
आर बाल्की ने बताया कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को लेकर बनाया ऐड कैसे शूट हुआ था.
Sunny Deol की Gadar 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा रखा था. जवान की रिलीज के बाद ही फिल्म की कमाई में गिरावट आई है. हालांकि फिल्म अब तक करीब 516 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ‘गदर 2’ कामयाब हुई. सनी देओल को बधाइयों के कॉल, मैसेज आ रहे थे. इसी दौरान एक कॉल पर उन्होंने फिल्म की कामयाबी के लिए माफी भी मांगी. सनी देओल को ’चुप' में डायरेक्ट करने वाले आर बाल्की की फिल्म ‘घूमर’, ‘गदर 2’ के एक हफ्ते बाद रिलीज़ हुई. फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत सराहा. लेकिन ये ‘गदर 2’ जैसी बड़ी फिल्म के सामने कमाई नहीं कर सकी. बॉलीवुड हंगामा के एक हालिया इंटरव्यू में बाल्की से पूछा गया कि ‘घूमर’ को लेकर सबसे अच्छा फीडबैक कहां से मिला. उनका जवाब था,
मुझे सनी देओल से सबसे अच्छा फीडबैक मिला. मैंने उन्हें ‘गदर 2’ के लिए बधाई देने के लिए फोन किया. आमतौर पर ऐसे मौके पर कोई आपको थैंक यू से जवाब देगा. लेकिन उन्होंने कहा, ‘थैंक यू, थैंक यू, मुझे माफ कर दीजिए’. ऐसा नहीं था कि ’घूमर' सही वक्त पर रिलीज़ नहीं हुई. हम सही वक्त पर थे. कोई और रिलीज़ डेट नहीं थी. अगर हम ‘गदर 2’ के साथ आते तो हमें फायदा मिलता. ’गदर 2' के केस में पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते बहुत मज़बूत वर्ड ऑफ माउथ था. इसलिए हमें 11 अगस्त को आना चाहिए था. तब हमें भी अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिलता.
बाल्की ने आगे कहा कि ऐसी रिलीज़ डेट चुनने की वजह से उन्हें लिमिटेड स्क्रीन मिली. लेकिन फिर भी उनकी फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उन्होंने बताया कि उन्हें आज तक कभी भी इतने मैसेज नहीं मिले हैं. बाल्की ने हाल ही में एवरेस्ट के लिए एक ऐड भी डायरेक्ट किया है. लंबे समय बाद अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने यहां स्क्रीन शेयर की. इस ऐड के बारे में उन्होंने बताया कि एवरेस्ट वाले एक ऐड के लिए शाहरुख को चाहते थे और दूसरे के लिए अमिताभ बच्चन को. तब उन्होंने सुझाया कि क्यों ना दोनों एक्टर्स को साथ लाया जाए. वो ये सुनकर उत्साहित हुए. अमिताभ और शाहरुख को भी ये पसंद आया. उन्होंने पूरे एक दिन इस ऐड को शूट किया.
यह भी पढिए - शाहरुख खान ने सनी देओल को फोन करके क्या कहा?
सेट पर शूट के अनुभव के बारे में उन्होंने बताया,
वो उत्साह और खुशी से कूदते दो बच्चों की तरह थे. शाहरुख जोक करते और अमित जी भी मज़ाक करते. दोनों बहुत विटी हैं. इसलिए उन दोनों को साथ में देखकर मज़ा आ रहा था. उन्हें भी साथ काम कर के बहुत मज़ा आया. दोनों के बीच कोई इगो नहीं थी.
आर बाल्की ने अमिताभ बच्चन के साथ साल 2015 में शमिताभ नाम की फिल्म बनाई थी. यहां धनुष भी थे. लेकिन ओरिजनली ये फिल्म शाहरुख और अमिताभ को लेकर सोची गई थी. फिल्म के टाइटल का श भी शाहरुख के नाम को दर्शाने के लिए था. किसी वजह से बात नहीं बन पाई और शाहरुख की जगह धनुष फिल्म से जुड़े.
वीडियो: सनी देओल की गदर 2, पठान और बाहुबली2 को पछाड़ सबसे तेज़ी से 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई