The Lallantop
Advertisement

खुद को साइडलाइन किए जाने पर बोले 'पुष्पा 2' के कम्पोज़र, कहा- क्रेडिट छीनना पड़ता है

Devi Sri Prasad और Pushpa 2 के मेकर्स के बीच चीज़ें कुछ ठीक नहीं चल रही थीं. अब देवी ने क्रेडिट ना मिलने और मेकर्स की शिकायत पर बयान दिया है.

Advertisement
Pushpa 2 devi sri prasad
देवी प्रसाद के इस बयान के बाद तेलुगु इंडस्ट्री में चर्चा है.
pic
मेघना
25 नवंबर 2024 (Published: 14:50 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कुछ दिनों से कम्पोज़र Devi Sri Prasad और Pushpa 2 के मेकर्स के बीच चीज़ें कुछ ठीक नहीं चल रही हैं. पहले खबर आई कि Mythri Movie Makers ने Thaman, Ajaneesh Lokanath और Sam CS को 'पुष्पा 2' का बैकग्राउंड म्यूज़िक संभालने को कहा. फिर खबर आई कि देवी प्रसाद को अजीत की फिल्म 'गुड बैड अगली' से भी रिप्लेस कर दिया गया है. जिसे भी मैत्रीय फिल्म्स ही प्रोड्यूस कर रहा है. हालांकि अब एक इवेंट में देवी प्रसाद ने ये कुबूल किया कि उनके और 'पुष्पा 2' मेकर्स के बीच कुछ तो खटपट चल रही है.

चेन्नई में हुए 'पुष्पा 2' के प्री-रिलीज़ इवेंट में देवी प्रसाद भी पहुंचे. जहां उन्होंने ईशारे-ईशारे में ये बताया कि मेकर्स को उनसे कई सारी शिकायते हैं. मगर इस बात को लेकर देवी ने अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवायी. खबर थी कि देवी प्रसाद अपने काम में बहुत देरी कर रहे हैं जिस वजह से मेकर्स दूसरे-दूसरे कम्पोज़र को अप्रोच कर रहे हैं. इस विवाद पर बात करते हुए देवी ने कहा,

''रवि सर, आप मुझे दोष देते रहे, कहते रहे कि मैंने गाना और बैकग्राउंड म्यूज़िक समय पर डिलिवर नहीं किया. मैं जानता हूं आप मुझसे बहुत प्यार करते हैं. अब जहां प्यार होता है वहां शिकायतें भी होती ही हैं. मगर, मुझे लगता है आपको मुझसे प्यार से ज़्यादा शिकायते हैं.''

देवी ने कहा,

''अब देखिए, मैं आज के इस इवेंट में वेन्यू पर भी 20-25 मिनट पहले ही आया हूं. उन लोगों ने मुझसे कहा कि मैं अपनी एंट्री का वेट करूं. फिर जब मैंने  Kissik गाना सुना तो दौड़ता हुआ आ गया. जैसे ही मैं आया उन लोगों ने मुझसे कहा, गलत समय पर एंट्री ली सर, आप बहुत लेट हो गए. अब मैं क्या करूं बताइए.''

देवी ने आगे सटायर मारते हुए कहा,

''अगर हमें कुछ चाहिए होता है तो हमें मांगना पड़ता है. अगर आप उस चीज़ को मांगते नहीं तो वो आपको कभी मिलती नहीं. फिर चाहे वो प्रोड्यूसर से पैसे लेना हो या स्क्रीन पर क्रेडिट.''

देवी के इस बयान के बाद तेलुगु इंडस्ट्री में खूब चर्चा है. क्योंकि इससे पहले बहुत कम ऐसा हुआ है कि किसी इतने बड़े सेलिब्रिटी ने पब्लिक प्लेस पर इस तरह की बातें की हों. या किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस को इस तरह की बातें सुनाई हों. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक इस पर कोई भी डेवलपमेंट या किसी भी तरह का बयान नहीं आया है. सभी इस वक्त 'पुष्पा 2' की रिलीज़ पर फोकस कर रहे हैं. जो तेलुगु सिनेमा की अगली ब्लॉकबस्टर हो सकती है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सूर्या-बॉबी देओल की 'कंगुवा' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के ट्रेलर से जुड़ा अपडेट जानिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement