प्रोड्यूसर ने कबूला आपसी मतभेद की वजह से बंद हुई थी सलमान-भंसाली की 'इंशाल्लाह'
2019 में एक फिल्म अनाउंस हुई थी. इसका नाम था 'इंशाल्लाह'. संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड इस फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट काम करने जा रहे थे. मगर शूटिंग कुछ हफ्ते पहले 'इंशाल्लाह' शेल्व हो गई. कहा गया कि सलमान और भंसाली के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज़ हो गए हैं. इसलिए ये फिल्म नहीं बनेगी. संजय लीला भंसाली ने भी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर काम शुरू कर दिया. फिल्म बनकर रिलीज़ हो गई. बड़ी सक्सेसफुल रही. मगर पहली बार प्रोड्यूसर जयंतिलाल गड़ा ने 'इंशाल्लाह' पर बात की है. उनकी कंपनी पेन इंडिया इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही थी.
Advertisement
Comment Section
Article HTML