सिनेमा से जुड़ी बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना हो तो आप बिल्कुल सही जगह परहैं. आज पढ़िए निक जोनस की वाइफ कहे जाने पर भड़क गईं प्रियंका चोपड़ा, युवानिशानेबाज़ कोनिका की मौत पर सोनू सूद ने क्या कहा और आलिया भट्ट के खिलाफ बीएमसीक्यों करवाना चाहती है FIR. इन सभी खबरों को आप नीचे पढ़ सकते हैं.1. डेनियल रैडक्लिफ की 'द लॉस्ट सिटी' का ट्रेलर रिलीज़पहली खबर इंटरनेशनल सिनेमा की. सैन्ड्रा बुलॉक और डेनियल रैडक्लिफ की फिल्म 'दलॉस्ट सिटी' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. पैरामाउंट ने कल अपने सोशल मीडिया अकाउंटपर इसे शेयर किया.लगभग साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर में एक्शन और एडवेंचर दिख रहा है. मूवी 15 अप्रैल2022 को रिलीज़ होगी.2. बी प्राक के म्यूज़िक वीडियो में दिखेंगे इमरान हाशमीइमरान हाशमी जल्द ही बी प्राक के म्यूज़िक वीडियो में नज़र आने वाले हैं. 'फिलहाल'सॉन्ग की सक्सेस के बाद बी प्राक इमरान के साथ दूसरा बिग कोलैबरेशन करने जा रहेहैं. गाने के लिरिक्स प्राक और जानी मिलकर लिखेंगे. वीडियो 2022 में रिलीज़ कियाजाएगा.3. 'कौन बनेगी शिखरवती' में दिखेंगे नसीर, लारा और सोहानसीरूद्दीन शाह, लारा दत्ता और सोहा अली खान जल्द ही ज़ी5 की ओरिजनल सीरीज़ 'कौनबनेगा शिखरवती' में दिखाई देने वाले हैं. अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के साथ पार्टनरशिप मेंबने इस प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है. सीरीज़ जनवरी 2022 कोरिलीज़ होगी.4. 'द बिग पिक्चर' की कंटेस्टेंट को रणवीर ने दिया गिफ्टरणवीर सिंह इन दिनों अपने शो 'द बिग पिक्चर' में नज़र आ रहे हैं. इस शो के एकएपिसोड में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से राखी बंधवाई और उसे एक ब्राइडल लहंगा गिफ्टकिया.View this post on InstagramA post shared by ColorsTV (@colorstv)कलर्स टीवी ने एपिसोड का प्रोमो इंस्टा पर शेयर किया है. ये एपिसोड 18-19 दिसंबर कोटेलिकास्ट किया जाएगा.5. निक की वाइफ कहे जाने पर भड़क गईं प्रियंका चोपड़ाप्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया. जिसमें दिए गएउनके परिचय से वो खुश नहीं हैं. दरअसल एक पोर्ट्ल ने प्रियंका की खबरों को लिखतेसमय उनका परिचय निक जोनस की वाइफ के रूप में दिया. प्रियंका इसी बात पर भड़क गईं.उन्होंने स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि मेरा परिचय किसी की वाइफ के तौर परक्यों किया जा रहा है?ऐसा औरतों के साथ क्यों होता है? प्रियंका ने ये भी कहा कि क्या उन्हें अब अपनीपहचान बताने के लिए IMDB की प्रोफाइल शेयर करनी पड़ेगी?6. कपिल शो पर फैन ने रस्सी से बांध दिए अक्षय के हाथअक्षय कुमार, सारा अली खान और आनंद एल राय अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन केलिए जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' पर आने वाले हैं. इसी एपिसोड का एक प्रोमो सोशलमीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें अक्षय जादूगरी करते दिख रहे हैं. ऑडिएंस मेंबैठा एक फैन उनके दोनों हाथ और पैर बांध देता है और ज़ाहिर है अक्षय मैजिक ट्रिक काइस्तेमाल करके हाथ पैर खोल लेते हैं.View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)दरअसल 'अतरंगी रे' में अक्षय जादूगर ही बने हैं. जिसके प्रमोशन के लिए उन्हें येकरतब दिखाना पड़ रहा है.7. प्रेस इवेंट में लेट पहुंचे अल्लू अर्जुन ने मांगी माफीअल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन केदौरान वो एक प्रेस मीट में करीब दो घंटे लेट पहुंचे. जब रिपोर्टर्स ने उनसे इस बातकी शिकायत की तो अल्लू अपनी जगह पर खड़े हो गए और उन्होंने सभी से इसके लिए माफीमांगी. अल्लू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.8. नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी' का बनेगा सीक्वलनुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी' कुछ ही दिनों पहले प्रीमियर की गई है. जिसे मिला-जुलारिस्पॉन्स मिला है. मेकर्स अब इसका सेकेंड पार्ट बनाने जा रहे हैं. जिसकी ऑफिशियलीअनाउंसमेंट कर दी गई है.View this post on InstagramA post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)इसके अनाउंसमेंट वीडियो को नुसरत ने अपने इंस्टा पर शेयर किया. मूवी 2023 मेंरिलीज़ होगी.9. BMC आलिया के खिलाफ दर्ज करवा सकती है FIRआलिया भट्ट के खिलाफ BMC, FIR दर्ज करने की तैयारी कर रही है. आलिया के खिलाफ कोविडगाइडलाइन्स तोड़ने का आरोप लगा है. 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के दौरान आलिया,रणबीर दिल्ली में थे. हाई रिस्क देखते हुए आलिया को 14 दिन के क्वारंटीन में रहनेके आदेश मिले थे. मगर उन्होंने इस क्वारंटीन के नियमों को फॉलो नहीं किया.10. कैंसिल हुई अंकिता लोखंडे और विकी की रिसेप्शन पार्टीअंकिता लोखंडे और विकी जैन रायपुर में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शनपार्टी ऑर्गनाइज़ करने वाले थे. मगर कोविड के बढ़ते केसेज़ की वजह से उन्होंने अपनीरिसेप्शन पार्टी को पोस्टपोन कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कोविड केस जबकम होंगे तो वो फिर से इस पार्टी को रख सकते हैं.11. शादी के बाद इस प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे विकी-कटरीनाविकी कौशल और कटरीना कैफ ने बीते दिनों शादी कर ली. अब रिपोर्ट्स हैं कि शादी केबाद दोनों एक हेल्थ ब्रैंड के कमर्शियल में दिखाई देंगे. ज़ूम डॉट कॉम की रिपोर्टके मुताबिक इस ऐड ब्रेक की शूटिंग हो चुकी है जिसे जल्द ही टेलिकास्ट किया जाएगा.12. IMDB की मोस्ट एन्टीसिपेटेड फिल्मों में यश की KGF 2IMDB की मोस्ट एन्टीसिपेटेड फिल्म की लिस्ट में यश की फिल्म KGF 2 का नाम शामिल है.रिसेंटली IMDB ने इस लिस्ट को अनाउंस किया है. जिसमें सबसे ऊपर KGF 2 का नाम शामिलहै. दूसरे नंबर पर है जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म RRR.13. 'सेक्स एंड द सिटी' वाले क्रिस नॉथ पर लगा सेक्शुअली हैरेसमेंट का आरोप'सेक्स एंड द सिटी' फेम एक्टर क्रिस नॉथ पर दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोपलगाया है. द हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार दोनों महिलाओं ने उन पर रेप काआरोप लगाया है. एक्टर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है.14. युवा निशानेबाज़ कोनिका की मौत पर सोनू सूद का बयानकल खबर आई की युवा निशानेबाज़ कोनिका लायक ने आत्महत्या कर ली. झारखंड के धनबाद शहरकी रहने वाली कोनिका को सोनू ने राइफल गिफ्ट की थी. उनकी मौत के बाद एक्टर ने दुखजताया है. ट्विटर पर पोस्ट करते हुए सोनू ने लिखा कि इस खबर को सुनकर वो बहुत दुखीहैं.इस दुखद ख़बर से दिल पूरी तरह टूट गया, मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थीतो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। ईश्वरउसके परिवार को शक्ति दे। 💔 https://t.co/0MSWTtlvu6— sonu sood (@SonuSood) December 16, 2021राइफल देते समय कोनिका ने उनसे गोल्ड मेडल लाने का वादा किया था और आज वो वादा टूटगया है.15. विकी-कटरीना ने पोस्टपोन की अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टीकटरीना और विकी ने बीते दिनों शादी कर ली. जल्द ही वो अपनी रिसेप्शन पार्टी प्लानकर रहे थे. मगर इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड के बढ़ते केस और बीएमसी कीस्ट्रिक गाइड लाइन्स को देखते हुए उन्होंने ये रिसेप्शन पार्टी कैंसिल कर दी है.16. अक्षय ने आर्मी ऑफिसर के साथ पोज़ दिया, इंटरनेट पर छा गएअक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक आर्मी ऑफिसरउनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उनके बगल में आ जाता है. जिसे अक्षय के बॉडीगार्ड औरटीम के लोग साइड करने की कोशिश करते हैं. मगर अक्षय उन सभी को हटाकर ऑफिसर के साथपोज़ देते दिखाई देते हैं.17. मोस्ट ट्विटेड अबाउट म्यूज़िक आर्टिस्ट की लिस्ट में लता-रहमानट्विटर ने साल 2021 की मोस्ट ट्विटेड अबाउट म्यूज़िक आर्टिस्ट इन इंडिया की लिस्टशेयर की है. जिसमें सबसे पहला नाम है बीटीएस का है. दूसरे नंबर पर हैं लता मंगेश्करऔर तीसरे नंबर पर ए.आर. रहमान. वहीं चौथे नंबर पर है टेलर स्विफ्ट और पांचवे नंबरपर नाम है अरमान मलिक का.18. मिस वर्ल्ड 2021 का फाइनल कॉम्पटीशन टल गयामिस वर्ल्ड 2021 का फाइनल कॉम्पटीशन कोरोना के चलते टल गया है. इंडिया की तरफ सेफाइनलिस्ट मनसा और उनके अलावा सभी 16 कंटेस्टेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.इवेंट को अगले 90 दिनों के भीतर री-शेड्यूल किया जाएगा.ये थी आज की बड़ी खबरें. अगर आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकतेहैं. इसे रोज़ शाम 06 बजे हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.