'डॉन' में काम करने पर बोलीं प्रियंका- सिर्फ काम पर फोकस करना है, एक्टर्स रिलेशनशिप पर नहीं
Don के वक्त Priyanka Chopra और Shahrukh Khan को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ी थीं. अब प्रियंका ने बताया है कि इस फिल्म में काम करने के बाद उन्हें क्या सीख मिली है.
Priyanka Chopra साल 2006 में आई Shahrukh Khan की फिल्म Don में नज़र आई थीं. पिक्चर सुपरहिट हुई. ये फिल्म प्रियंका के करियर को भी इस फिल्म से बूम मिला. इसी फिल्म से प्रियंका एक्शन जॉनर में भी उतरीं. रिसेंटली प्रियंका ने इस फिल्म और इस फिल्म की शूटिंग से मिली सीख पर बात की.
प्रियंका चोपड़ा, 11 दिसंबर को दुबई में होने वाले Red Sea International Film Festival में पहुंची थीं. जहां उन्होंने अपने करियर और 'डॉन' फिल्म में काम करने पर बात की. 'डॉन' में उन्होंने रोमा नाम का किरदार निभाया था. उनका अच्छा खासा एक्शन सीन भी मूवी में था. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए प्रियंका ने स्पेशल ट्रेनिंग भी ली थी. उन्होंने बताया,
''मैंने उस फिल्म की शूटिंग के लिए ताई-ची सीखा था. मैं बहुत मेहनत से वो सीख रही थी क्योंकि मुझे सबकुछ परफेक्ट तरीके से करना था.''
प्रियंका ने ये भी बताया कि इस फिल्म में काम करके उन्होंने बहुत सीख ली. उन्होंने कहा,
'' 'डॉन' में काम करने के बाद मुझे ये एहसास हो गया था कि सबसे ज़रूरी है अपने काम पर फोकस करना, ना कि अपने को-एक्टर्स और डायरेक्टर्स से रिलेशनशिप पर. इस चीज़ पर भी नहीं कि आप सेट पर कैसा बिहेव करते हैं. इस बात पर ज़्यादा फोकस करना है कि एक्शन और कट के बीच आप क्या करते हैं.''
प्रियंका चोपड़ा ने ये भी बताया कि उन्होंने इस फिल्म के बाद अपने किरदार पर और भी ज़्यादा काम करना शुरू किया. उन्हें एक्शन और मार-धाड़ वाले रोल पसंद आने लगे. प्रियंका ने बोला,
'' 'डॉन' के एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए बहुत सारी ट्रेनिंग से गुज़रना पड़ा था. मगर उसी में मुझे मज़ा आने लगा. मुझे मेरे हाथ में हथियार अच्छा लगने लगा.''
ख़ैर, 'डॉन' फिल्म ओरिजनली अमिताभ बच्चन के साथ बनाई गई थी. बाद में फरहान अख्तर ने इसका रीमेक बनाया. जिसका नाम रखा डॉन. फिल्म में शाहरुख खान थे. इस फिल्म के बाद शाहरुख और प्रियंका के रिश्तों को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ीं. कई तरह की खबरें भी चलीं. फिर फरहान ने ही 2011 में 'डॉन 2' बनाई. अब इसकी तीसरी किश्त यानी 'डॉन 3' आने वाली है. जिसमें शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह होंगे.
वैसे 'डॉन' वन और टू के बाद प्रियंका चोपड़ा ने ज़्यादातर एक्शन फिल्में कीं. बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी उन्होंने एक्शन जॉनर के प्रोजेक्ट्स पर ज़्यादा काम किया. उनकी हाल ही में आई सीरीज़ 'सिटाडेल' को भी काफी पसंद किया गया.
वीडियो: बादशाह ने बताया, उनके बुरे वक्त पर शाहरुख खान ने उन्हें क्या सलाह दी थी?