The Lallantop
Advertisement

'आदिपुरुष' पर पब्लिक फिर भड़की, राम को जूते पहनाने पर लोगों का माथा सटका

लोग पूछ रहे, राम जूते पहनते थे तो भरत किसके खड़ाऊ लेकर अयोध्या गए थे?

Advertisement
adipurush-prabhas
लोग लॉजिकल होने लगे हैं दोस्तों
pic
अनुभव बाजपेयी
6 अक्तूबर 2022 (Updated: 6 अक्तूबर 2022, 11:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'आदिपुरुष' का टीज़र पिछले कुछ दिनों से टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. जब किसी भी फ़िल्म के साथ ऐसा होता है, तो मेकर्स खुश होते हैं. पर यहां मामला उल्टा है क्योंकि टॉक ऑफ द टाउन बनने का मामला भी उल्टा ही है. 'आदिपुरुष' के टीज़र में पॉज़िटिव कम नेगेटिव चीज़ें ज़्यादा हैं. पहले इसे इसके VFX को लेकर ट्रोल किया गया. फिर लंकेश बने सैफ अली खान के लुक को लेकर जनता हाथ धोकर पीछे पड़ गई. हनुमान के लुक्स के साथ-साथ उनको चमड़े के कपड़े पहनाने पर आपत्ति की गई. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने इसके लिए तो फ़िल्म के डायरेक्टर ओम राउत को चिट्ठी तक लिख डाली. कई नामी लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. अब एक और मसला सामने आ रहा है. वो है फ़िल्म में प्रभास को पहनाए गए जूते. दरअसल फ़िल्म में राम का रोल निभाने वाले प्रभास ने टीज़र में कई जगह पट्टी वाले चमड़े के जूते जैसा कुछ पहना हुआ है. सिर्फ़ राम ने नहीं बल्कि उनके साथ हनुमान और लक्ष्मण के किरदार ने भी ऐसे ही जूते पहने हुए हैं. जनता तो जनता है. इसे भी टॉक ऑफ द सोशल मीडिया बना दिया. उनका कहना है कि राम भगवान उस समय जूते नहीं पहनते थे. वो खड़ाऊ पहनते थे. अगर राम ने जूते पहने होते तो भरत अपने साथ अयोध्या खड़ाऊ क्यों ले जाते?

रोज़ी नाम के ट्विटर यूजर ने फ़िल्म निर्माण से जुड़े टी-सीरीज़ को टैग करते हुए लिखा:

क्या आप हमसे उम्मीद करते हैं कि हम इस बात पर भरोसा करें, ये राक्षसी जूते भरत अपने साथ अयोध्या ले गए थे?

एक यूजर ने तो एक अगल ही दिशा में मुद्दे को मोड़ दिया. टीज़र में एक जगह दिख रहा है कि राम जब वानरों द्वारा निर्मित सेतु पार कर रहे हैं, उस समय उनके पैर में जूते हैं. उमेश का कहना है कि राम ने जब सेतु पार किया तो पैरों में कुछ नहीं पहन रखा था.

हालांकि जब आप राम पर बनी जापानी एनिमेटेड फ़िल्म 'रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ देखेंगे तो राम के पैर तो सीधे तौर पर नहीं दिखते पर दूसरे सभी लोगों ने पैर में कुछ नहीं पहन रखा होता है. ठीक ऐसा ही रामानन्द सागर की रामायण में दिखाया गया है.  

इसी मसले पर चेतन नाम के ट्विटर यूजर ने 2021 में आई 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' को रेफ़र करते हुए लिखा:

दोनों के फ्रेम में चेक करिए कि किसने क्या पहन रखा है? 'आदिपुरुष' में राम, हनुमान और लक्ष्मण नें सैंडल और जूते पहन रखे हैं. पर 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' में सभी के पैरों में कुछ नहीं है. ये फ़िल्म बनाने के पीछे के जुनून और लगन को दिखाता है.

इसके उलट कुछ और यूजर्स ने जूते पहने हुए राम को डिफ़ेंड भी किया. एक ट्विटर यूज़र ने राम की पेंटिंग शेयर करते हुए लिखा:

लोगों ने कभी इस स्केच बनाने वाले से कुछ नहीं पूछा. कैसे राम ने इतने स्टाइलिश जूते पहन लिए, उनके पास ये आए कहां से? फिर भी फ़िल्म को जज करने वाले लोग, पोस्टर बनाने वाले से बिना कोई सवाल किए इस स्केच को मंदिर में रखते हैं.

एक और यूजर ने एक फोटो साझा करते हुए लिखा:

आदिपुरुष के जूतों पर नाराज़गी? क्या आप इतिहास देख सकते हैं और उससे कुछ सीख सकते हैं? ये प्राचीन हिन्दू मूर्ति है, जिसमें योद्धा जूते पहने हुए हैं. पांचवी तस्वीर को देखिए इसमें सैंडल पहने हुए हैं. यदि आप अपने इतिहास को जानते हैं, तो आपको बॉयकॉट आदिपुरुष नहीं करना चाहिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement