प्रभास की आने वाली फिल्मों पर लगे हैं 2000 करोड़, कौन हैं वो फिल्में जान लीजिए?
फिल्ममेकर्स जानते हैं कि प्रभास को अपनी फिल्म में लेना उनके लिए फायदेमंद है. वजह, उनका फैन बेस. जो इतना तगड़ा और ज़्यादा है कि फिल्म को फायदा होना तय है.
Advertisement
प्रभास पिछले कुछ सालों में बेहद पॉपुलर फिल्में अपने करियर में दी हैं. जिसमें बाहुबली और कल्कि 2898 AD जैसी फिल्में शामिल हैं. प्रभास की डंका विदेशों में भी बजने लगा है. वहीं फिल्म मेकर्स की पहली पसंद भी प्रभास होने लगे हैं. ऐसे में खबर है कि प्रभास पर फिल्म इंडस्ट्री के 2040 करोड़ रुपये लगे हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की आने वाली 5 फिल्मों के बजट 200 करोड़ के पार हैं. इन दिनों प्रभास द राजा साब की शूटिंग में बिजी हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.