The Lallantop
X
Advertisement

डायरेक्टर हनु राघवपुडी का प्रभास पर 400 करोड़ का दांव, रिस्क है

Prabhas की अगली फिल्म Sita Ramam फेम डायरेक्टर Hanu Raghavapudi के साथ होने वाली है. जिसमें वो एक फौजी के रोल में दिखाई देंगे.

Advertisement
Prabhas
प्रभास का शेड्यूल इन दिनों काफी टाइट है. उनकी झोली में कई सारी फिल्में हैं.
pic
मेघना
7 नवंबर 2024 (Updated: 7 नवंबर 2024, 17:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की इस साल आई Kalki 2898 AD ने उनका गज़ब का कमबैक करवाया. अब उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट भी काफी लंबी है. इसी लिस्ट में नाम है  Sita Ramam फेम डायरेक्टर Hanu Raghavapudi की फिल्म का. जिसका टेंटेटिव टाइटल Fauji है. लेटेस्ट अपडेट फिल्म के बजट को लेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पिक्चर का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

तेलेगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म प्रभास के करियर का हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट होने वाला है. जिस पर मेकर्स ने 400 करोड़ रुपये का दांव लगाया है. ये प्रभास के साथ-साथ डायरेक्टर हनु के करियर की भी बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. इससे पहले उनकी बनाई 'सीता-रामम' ही एक बड़े बजट की पिक्चर थी. जिसपर 98 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

हनु के नज़रिए से देखें तो 'फौजी' फिल्म उनके लिए चैलेंज जैसी होगी. इतना बड़ा बजट होने से उन्हें एक चीज़ का फायदा और एक चीज़ का रिस्क होगा. फायदा ये कि इतने बड़े बजट के भरोसे वो अपने इमैजिनेशन और विज़न पावर को और भी बढ़ा सकते हैं. मगर रिस्क ये है कि 400 करोड़ पर बनने वाली फिल्म के सामने ज़्यादा से ज़्यादा कमाई करने का चैलेंज होगा. ताकि लागत के साथ-साथ मुनाफा भी कमाया जा सके.

वैसे प्रभास की फैन फॉलोइंग और फिल्म का बैकड्रॉप सुनकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पिक्चर अपने लागत से कई गुना ज़्यादा कमाई कर सकती है. हालांकि बहुत कुछ डायरेक्टर के फिल्म ट्रीटमेंट और उनके विजन पर भी निर्भर करता है. वो पर्दे पर कहानी और प्रभास के किरदार दोनों को कैसे उतारते हैं, इसका भी पिक्चर के चलने और ना चलने पर असर पड़ेगा.

17 अगस्त को 'फौजी' का मुहूर्त भी रखा गया था. मैत्रीय मूवीज़ और टी-सीरीज़ के बैनर तले बन रही इस फिल्म का नाम फिलहाल नहीं रखा गया है. मूवी हिस्टॉरिकल-फिक्शन होगी. 1940 की एक सच्ची घटना पर आधारित. फिल्म प्री-इंडिपेंडेंस एरा में सेट होगी. सुभाष चंद्र बोस के समय को भी दर्शाएगी. वे आज़ाद हिंद फौज के फाउंडर थे. फिल्म में प्रभास उनकी फौज में काम करते हुए दिख सकते हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी.

ख़ैर, प्रभास 'फौजी' से पहले एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं. जिसका नाम है 'द राजा साब'. ये हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म है. प्रभास पहली बार ऐसे किसी जॉनर में दिखाई देने वाले हैं. इसलिए जनता इस फिल्म को लेकर उत्साहित है. इसके बाद वो संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' में वो दिखेंगे. इन सभी से फारिग होने के बाद वो प्रशांत नील की फिल्म 'सलार पार्ट 2' पर काम शुरू करेंगे.

आपको उनकी किस फिल्म का इंतज़ार है, हमें कॉमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएगा. 

वीडियो: क्या प्रभास की Kalki 2898 AD को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement