The Lallantop
X
Advertisement

पूनम पांडे का काम देखने वाली एजेंसी ने उनकी मौत पर जारी किए बयान में क्या बताया?

2 फरवरी की सुबह Poonam Pandey के गुज़रने की खबर आई. अब इस पर उनकी एजेंसी का ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है.

Advertisement
poonam pandey,
पूनम पांडे आखिरी बार 'लॉक अप' नाम के रियलिटी शो में नज़र आई थीं.
pic
श्वेतांक
2 फ़रवरी 2024 (Updated: 2 फ़रवरी 2024, 15:37 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2 फरवरी की सुबह खबर आई कि Poonam Pandey नहीं रहीं. उनकी मौत की वजह सर्विकल कैंसर बताई गई. अलग-अलग सूत्रों के हवाले से बताया गया कि उन्हें पिछले साल लास्ट स्टेज कैंसर डिटेक्ट हुआ था. जिसके बाद पूनम अपने होमटाउन कानपुर चली गई थीं. वहीं पर 2 फरवरी की सुबह उनकी डेथ हुई. इसके बाद पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट डाला गया, जिसमें उनकी मौत के बारे में बताया गया. तमाम लोगों ने उनका काम देखने वाली एजेंसी Picture N Kraft से संपर्क साधने की कोशिश की. ताकि इस खबर की पुष्टि की जा सके. अब जाकर पिक्चर एन क्राफ्ट का पूनम पांडे की निधन को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है.

Picture N Kraft ने पूनम पांडे की मौत पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा-

"हल्लो सर/मैम, इतनी देर से जवाब देने के लिए माफी. हमें उनके (पूनम के) परिवार/टीम से आज सुबह एक कॉल आया कि वो नहीं रहीं. उसके बाद से हम लगातार उनकी फैमिली से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. मगर अब तक उनसे हमारी बात नहीं हो सकी है. इसीलिए हमने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया था. अब तक हमें भी यही पता है कि वो नहीं रहीं. और उनकी बॉडी उत्तर प्रदेश में है. आगे जो भी होता है, हम उस बारे में आपको जानकारी देते रहेंगे."    

पूनम पांडे को याद करते हुए उनके तमाम कलीग्स ने उनके निधन पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की. 'बिग बॉस 17' के विनर रहे मुनव्वर फारूकी ने ट्वीट कर लिखा-

"शॉकिंग. इस खबर को प्रोसेस नहीं कर पा रहा हूं. पूनम कमाल की इंसान थीं. बड़े दुख की बात है. उनकी आत्मा को शांति मिले."  

मुनव्वर और पूनम, 'लॉक अप' नाम के रियलिटी शो में साथ काम कर चुके हैं. इस शो को कंगना रनौत होस्ट ने किया था. मुनव्वर इसके विनर रहे थे और पूनम सेमी-फाइनलिस्ट. 'लॉक अप' के बाद मुनव्वर ने 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लिया. 28 जनवरी को इसका फाइनल हुआ. जिसमें मुनव्वर एक बार फिर विजेता चुने गए. 31 जनवरी को पूनम पांडे ने एक बर्थडे पार्टी अटेंड किया था. यहां उन्होंने मुनव्वर को सपोर्ट किया और उन्हें 'बिग बॉस 17' जीतने की बधाई भी दी थी. उसके दो दिन बाद ही उनके गुज़रने की खबर आ गई, जिससे सब लोग हैरान रह गए.

पूनम पांडे ने 2013 में फिल्म ‘नशा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कन्नड़ा, भोजपुरी और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम किया. वो आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ में नज़र आई थीं. 2022 में उन्होंने रियलिटी शो ‘लॉक- अप’ में हिस्सा लिया था. इसमें वो सातवें नंबर पर रही थीं. 

वीडियो: Poonam Pandey ने अपने आखिरी इंटरव्यू में PM मोदी के लिए क्या कहा था?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement