The Lallantop
X
Advertisement

पीएम मोदी ने विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म पर क्या कहा?

PM Narendra Modi ने कहा, ''झूठा नरैटिव ज़्यादा दिन तक नहीं टिकता. अंत में सच बाहर आ ही जाता है.''

Advertisement
the sabarmati report
द साबरमती रिपोर्ट ने दो दिनों में सिर्फ 4 करोड़ रुपये की कमाई की है.
pic
मेघना
17 नवंबर 2024 (Published: 16:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vikrant Massey की फिल्म The Sabarmati Report 15 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हुई. गोधरा हादसे पर बनी ये फिल्म की रिलीज़ से पहले ही चर्चा में थी. विक्रांत मैसी ने इसे लेकर तमाम तरह के बयान दिए जिसके बाद फिल्म की खूब चर्चा हुई. अब इस पिक्चर की तारीफ प्रधानमंत्री Narendra Modi ने भी कर दी है.

17 नवंबर को पीएम मोदी ने X पर किए गए एक पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा,

''ये अच्छी बात है कि सच बाहर आ रहा है. एक ऐसे अवतार में जिसे आम आदमी देख सकता है.

झूठा नरैटिव ज़्यादा दिन तक नहीं टिकता. अंत में सच बाहर आ ही जाता है.''

पीएम मोदी ने जिस ट्वीट को शेयर करते हुए ये पोस्ट किया था वो Alok Bhatt नाम के X अकाउंट से किया गया पोस्ट था. जिसमें चार प्वॉइंट्स में फिल्म की तारीफ की गई थी. इस पोस्ट में लिखा है,

''मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि साबरमती रिपोर्ट एक मस्ट वॉच फिल्म है. आइए मैं आपको बताता हूं -

पहला, ये बहुत सराहनीय प्रयास है कि हमारे हालिया इतिहास की इस शर्मनाक घटना का सच सामने लाया गया है.

दूसरा, फिल्म के मेकर्स ने इस विषय को पूरी गंभीरता से और संवेदनशील तरीके से इसे लोगों के बीच रखा है.

तीसरा, ये आत्मनिरीक्षण करने की बात है कि कैसे साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों के जलने जैसी क्रूर घटना को स्वार्थी समूह ने राजनीतिक तरीके से मोड़ दिया. सिर्फ छवि धूमिल करने के लिए एक के बाद एक झूठ फैलाया गया.

चौथा, फाइनली अब 59 निर्दोष पीड़ितों को अपनी बात कहने का मौका मिल गया. कहते हैं कि सत्य की जीत होती है. ये फिल्म वास्तव में उन 59 निर्दोष पुरुष और महिलाओं और बच्चों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्हें हमने उस फरवरी में खो दिया था.''

वैसे 'द साबरमती रिपोर्ट' को कुछ खास रिस्पॉन्स मिल नहीं रहा है. इसके रिव्यूज़ भी ठीक ठाक ही आए हैं. जहां तक बात कमाई की है तो दो दिनों में इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की. ट्रेक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन में फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन चार करोड़ रुपये ही रहा. 

वीडियो: '12th फेल' में विक्रांत को देख कंगना को याद आए इरफान, पहले 'कॉकरोच' कहा था

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement