परमब्रत चटर्जी ने 4 मार्च, 2022 को लायंसगेट प्ले पर रिलीज़ होने वाली अपनी नई वेबसीरीज जुगाड़िस्तान के बारे में लल्लनटॉप सिनेमा के साथ इंटरव्यू में बात की. कहानीफेम अभिनेता कहते हैं कि कैसे जुगाड़ पूरे भारतीय फिल्म उद्योग की नींवहै. उन्होंने हमें नेटफ्लिक्स सीरीज़ अरण्यक में रवीना टंडन के साथ काम करने केअनुभव के बारे में बताया. परी के लिए अनुष्का शर्मा से मिलने के बाद क्यों चौंक गएथे? राजीव मसंद ने उन्हें अपने अभिनय के बारे में क्या बताया? देखें वीडियो.