The Lallantop
X
Advertisement

ऑरी ने KWK में जो कहा उसे सुनकर करण की हंसी नहीं रुकी, आप भी माथा धुन लेंगे

Orry ने Karan Johar को बताया कि उन्होंने अपने 'मिनियंस' की फौज खड़ी कर रखी है जो उनकी तरह दिखते हैं. ये लोग ऑरी की जगह इवेंट्स में पहुंचकर लोगों के साथ फोटो तक खिंचवाते हैं.

Advertisement
orry karan johar
ऑरी ने ऐसी बातें बताई जिन पर इंटरनेट को भरोसा नहीं हो रहा है.
pic
यमन
19 जनवरी 2024 (Updated: 19 जनवरी 2024, 15:05 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक होता है लिवर. जो सुबह समोसे और रात को कुछ और पचाने के काम आता है. फिर आते हैं Orry द लिवर, जो हर जगह दिखाई देते हैं. हर बड़ी मूवी प्रीमियर से लेकर स्टार किड्स की बर्थडे पार्टी तक. इन दोनो की तुलना में कोई सेंस नहीं. बिल्कुल ऑरी के स्टेटमेंट्स की तरह जिन्हें सुनकर जनता वो वाला मीम चिपकाती है – ‘कोई सेंस है इस बात का’. बीती रात से ऑरी भयंकर तरह से वायरल हो रखे हैं. वो Koffee With Karan 8 के फ़िनाले में बतौर गेस्ट आए थे. ऑरी ने वहां ऐसी बातें कही कि आपका दिमाग झन्ना जाएगा. कहा कि वो अपनी बर्बादी की प्लैनिंग कर रहे हैं. उसके बाद फिर से उनका कमबैक होगा. अपनी डुप्लीकेट फौज के पीछे की कहानी सुनाई. ऑरी की पूरी पुराण के मुख्य पॉइंटर्स आप नीचे पढ़ सकते हैं:         

#1. मैं एक एक्टर नहीं हूं. मैं अपनी ज़िंदगी को ही एक फिल्म मानता हूं और मैं वहां एक्टिंग कर रहा हूं. जब आप मुझे पैप्स की स्क्रीन पर देखते हैं तो वो कहानी मैं बता रहा हूं. मैं पूरा दिन पढ़ते हुए बिताता हूं. मैं सुबह से लेकर रात तक पढ़ता रहता हूं. मैं कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी फोटो का हर एक रिव्यू पढ़ता हूं. 

#2. लोग कहते हैं कि मेरे ये 15 मिनट खत्म हो जाएंगे. ये गायब हो जाएगा. बस उस समय का इंतज़ार कीजिए. प्रसिद्धि इसके सिर पर चढ़ गई है. हां, फ़ेम मेरे सिर पर चढ़ गई है. मैं मानता हूं कि मेरे साथ ऐटिट्यूड का मसला है. मेरा मानना है कि मैं सभी से बेहतर हूं. लेकिन अब मैं अपनी बर्बादी की तैयारी कर रहा हूं. कोई भी चीज़ जो ऊपर जाती है, उसे नीचे आना ही पड़ता है. मैं अपने रेलेवेंस रूम में अपने डाउनफॉल की प्लैनिंग कर रहा हूं. 

#3. ऑरी ऑफिस में रेलेवेंस रूम नाम से एक कमरा है. वहां मेरे सभी मिनियंस को मेरी तरह कपड़े पहनने होते हैं. मेरी तरह बात करनी होती है. वो लोग ऑरी नंबर 2, ऑरी नंबर 3 और ऑरी नंबर 4. वो सभी ऑरी हैं. मेरे पास अपने डॉपलगैंगर भी हैं. लेकिन वो अलग कहानी है. लेकिन मिनियन बनने के लिए आपको ऑरी होना होगा. आपको मेरी तरह ही सोचना है. खाना है. चलना है. मेरी तरह स्ट्रगल और हसल करना है. तो रेलेवेंस रूम में सभी मिनियंस को आइडिया देने होते हैं. वो लोग आइडिया देते हैं कि मैं कैसे रेलेवेंट रह सकता हूं. उनकी वजह से ही मैं सुर्खियों में रहता हूं. अभी ऑरी नंबर 2,4, 5 और 6 हैं. ऑरी नंबर 3 मुझसे ज़्यादा रेलेवेंट हो गई थी, इसलिए उन्हें निकाल दिया. 

#4. ऑरी रूम में हम लोग मेरे खत्म होने की तैयारी कर रहे हैं. ऑरीयंस चाहते हैं कि ऐसा हो. ये जल्दी ही होगा. हम बस सही आइडिया के इंतज़ार में है. तब 15 मिनट पूरे हो जाएंगे. उसके बाद हम कमबैक प्लान करेंगे. इससे पहले आप लोग मेरी 15 मिनट की फेम खत्म करें, मैं खुद ही वो कर लूंगा. 

#5. लोग भूल जाते हैं कि मैं कोई रहस्यमयी जीव नहीं. मैं एक असली इंसान हूं. मैं हर जगह नहीं हो सकता. तो हमारे पास मेरे हमशक्ल हैं. उन्हें हम बाहर भेजते हैं. हम सभी एक जैसे कपड़े पहनते हैं. वो लोग बात नहीं करते. क्योंकि जैसे ही मुंह खोलेंगे, पोल खुल जाएगी.   

लोग इंटरनेट पर ऑरी को ट्रोल कर रहे हैं. कोई उनकी बातचीत को ‘ब्लैक मिरर’ का एपिसोड बता रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि वो जीनियस आदमी हैं. उन्होंने अपने इर्द-गिर्द ऐसी बातें कही कि खुद को ही ब्रांड बना लिया. पब्लिसिटी जैसी भी हो, इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ऑरी को उसका भरपूर फायदा मिला है.                                 
 

वीडियो: सोशल लिस्ट: सारा अली खान और अनन्या पांडे ने ऑरी पर 'कॉफी विद करण' में बोला, लोग फैल गए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement