The Lallantop
Advertisement

OMG 2 के डायरेक्टर फट पड़े, कहा, "सारे देश ने चिल्ला-चिल्ला के बोला, फिर भी सेंसर बोर्ड को सुनाई नहीं दे रहा"

अमित राय ने ये भी कहा कि वो जो फिल्म में दिखाना चाहते थे अब उसे कोई नहीं देख पाएगा. अमित ने कहा,''पहले टार्गेट ऑडियंस ये फिल्म नहीं देख पाई. अब हम जो दिखाना चाहते थे, वो अब बड़े लोग भी नहीं देख पाएंगे.''

Advertisement
Akshay kumar
अमित राय ने कहा, नेटफ्लिक्स पर आने वाली OMG 2 अनसेंसर नहीं होगी.
pic
मेघना
4 अक्तूबर 2023 (Published: 13:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की फिल्म OMG 2 अगस्त में थिएटर्स में आई थी. इसका क्लैश Sunny Deol की Gadar 2 से हुआ था. ए सर्टिफिकेट पाने के बाद भी फिल्म ने बढ़िया कलेक्शन किया. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में डायरेक्टर अमित राय एक बार फिर से सेंसर बोर्ड पर फट पड़े हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म में इतने कट्स लगवाए गए हैं कि मूवी अपनी टार्गेट ऑडियंस तक पहुंच ही नहीं सकी. उन्होंने कहा कि अब OMG 2 के सेंसर वर्जन को ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा.

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2, 08 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. इससे अमित ने सेंसर बोर्ड को एक बार फिर से खरी-खोटी सुनाई है. सीबीएफसी के एक्ट को हिप्पोक्रेसी बताया. अमित ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा,

''मुझे नहीं पता कि नेटफ्लिक्स की क्या आशंकाएं हैं. मुझे नहीं पता कि सीबीएफसी के बीच इस फिल्म को लेकर क्या डिस्कशन हुआ है. नेटफ्लिक्स वाले अब सेंसर बोर्ड से पास किया हुआ वर्जन ही ओटीटी पर चलाएंगे. अब इसमें और क्या ही कर सकते हैं? सारे देश ने चिल्ला-चिल्ला के बोला पर फिर भी सेंसर बोर्ड को सुनाई नहीं दे रहा, तो कोई कुछ नहीं कर सकता.''

अमित ने आगे जोड़ा,

''हमारी फिल्म से एक ट्रक पर लिखे कंडोम के विज्ञापन को हटाया गया, मगर जब मैंने 'गदर 2' थिएटर में देखी तो फिल्म शुरू होने से पहले वहां कार्तिक आर्यन का कंडोम का ऐड चलाया गया. क्या वो दिखाया जाना चाहिए था? जबकि 'गदर 2' को यूए सर्टिफिकेट मिला था. क्या ये हिप्पोक्रेसी नहीं है. करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी इतने सारे किसिंग सीन्स हैं, क्या वो बच्चों के लिए ठीक था?''

अमित राय ने ये भी कहा कि वो जो फिल्म में दिखाना चाहते थे, अब उसे कोई नहीं देख पाएगा. अमित ने कहा,

''पहले टार्गेट ऑडियंस ये फिल्म नहीं देख पाई. अब हम जो दिखाना चाहते थे, वो अब बड़े लोग भी नहीं देख पाएंगे.''

कुछ दिनों पहले अमित राय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ओटीटी पर फिल्म का ओरिजनल वर्ज़न लाएंगे. टीनएजर्स के मसलों से जुड़ी इस फिल्म को 18 वर्ष से कम उम्र के लोग सिनेमाघरों में नहीं देख सकते थे. अमिर राय ने कहा था कि फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिलवाने के लिए उन्होंने बहुत फाइट मारी, मगर इसे ए सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement