The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Nitesh Tiwari's Ramayan to go on floors in 2023, producer Madhu Mantena confirms

नितेश तिवारी की 'रामायण' से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है!

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स के नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़ते रहे हैं.

Advertisement
ramayan nitesh tiwari hrithik roshan ranbir kapoor deepika padukone madhu mantena
प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने कहा कि वो इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी कास्ट को साथ लेकर आएंगे.
pic
यमन
4 दिसंबर 2022 (Updated: 4 दिसंबर 2022, 07:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नितेश तिवारी की ‘रामायण’. बड़े लेवल की फिल्म. इसकी शूटिंग अगले साल से शुरू होने वाली है. प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने खुद ये कंफर्म किया है. 2017 में मधु मंटेना ने इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की थी. बताया था कि अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद और नमित मल्होत्रा इसके लिए उनके साथ आएंगे. अब उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए बताया,

पिछले कुछ सालों में कहानी और स्क्रीनप्ले के लिए की गई कड़ी रिसर्च के बाद स्क्रिप्ट कुछ महीनों में पूरी होने वाली है. उस कहानी को इतनी रिसर्च की ज़रूरत थी. हम प्लान कर रहे हैं कि सितंबर 2023 में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दें. 

मधु मंटेना के प्रोडक्शन में बनने वाली ‘रामायण’ को तीन पार्ट्स में बनाया जाएगा. नितेश तिवारी के साथ रवि उद्यावर भी डायरेक्शन का ज़िम्मा संभालेंगे. ‘रामायण’ जैसे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा हो तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में सवाल आता है कास्ट का. कि राम, लक्ष्मण, सीता और रावण जैसे किरदार कौन से एक्टर निभाने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट से समय-समय पर ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, महेश बाबू और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स के नाम जुड़ते रहे हैं. अब तक ऑफिशियली तो कुछ कंफर्म नहीं किया गया है. लेकिन कास्ट को लेकर मधु ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था,

इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी कास्ट को एक्स्पेक्ट कीजिए. राम, रावण, सीता और लक्ष्मण के किरदार लार्जर दैन लाइफ हैं. आप उन एक्टर्स को देखेंगे जो परफॉरमेंस के मामले में बेस्ट हैं. जब मैं कहता हूं कि यहां सबसे बड़ी कास्ट होगी, तो मैं विश्वास के साथ ही ऐसा कह रहा हूं. 

मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ये लिखा जा रहा था कि ‘रामायण’ की शूटिंग 2023 के बीच में होगी. लेकिन अब मधु मंटेना ने खुद कंफर्म कर दिया कि अगले साल सितंबर के महीने में फिल्म फ्लोर पर जाएगी.                

वीडियो: आदिपुरुष के बनने की पूरी कहानी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()