"हमारी रामायण से किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी" - नितेश तिवारी
नितेश ने बताया कि वो जल्द ही फिल्म की कास्ट अनाउंस करने वाले हैं.
बीते जून में Adipurush रिलीज़ हुई थी. फिल्म को 600 करोड़ के विशालकाय बजट पर बनाया गया. मेकर्स ने रिलीज़ से पहले कहा कि ये सिर्फ फिल्म नहीं, एक मिशन है. मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा कि उन्होंने चप्पल उतारकर फिल्म के डायलॉग लिखे. बहरहाल फिल्म आई. दर्शकों ने उसकी धज्जियां उड़ा दी. डायलॉग्स, VFX आदि के लिए मेकर्स को ट्रोल किया. अंत में उन्होंने लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगी. ‘आदिपुरुष’ के बाद ‘रामायण’ पर एक और फिल्म बनने वाली है. उसे डायरेक्ट करेंगे नितेश तिवारी. फिल्म का स्केल बहुत बड़ा होने वाला है. लेकिन क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि उनकी फिल्म से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. नितेश ने इस बात का जवाब दिया.
नितेश ने ज़ूम एंटरटेनमेंट से बात करते हुए कहा,
मेरा सवाल बहुत सिम्पल है. मैं जो बनाता हूं उसे कंज़्यूम भी करता हूं. अगर मैं खुद को ऑफेंड नहीं कर सकता, तो मुझे भरोसा है कि मैं किसी और को भी ऑफेंड नहीं करने वाला.
नितेश को भरोसा है कि उनकी ‘रामायण’ से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होंगी. हालांकि ‘रामायण’ पर उन्होंने इससे ज़्यादा बात नहीं की. फिल्म की कास्ट क्या होने वाली है. ये पूछे जाने पर उनका जवाब था कि वो जल्द ही अनाउंसमेंट करने वाले हैं. ‘रामायण’ की कास्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम लगातार सामने आता रहा है. बताया गया कि ये दोनों राम और सीता बनेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन को रावण के रोल के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन ऋतिक लगातार नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते. उन्होंने पिछली रिलीज़ ‘विक्रम वेधा’ में भी ग्रे किरदार किया था.
ऋतिक के बाद कन्नड़ा स्टार यश का नाम फिल्म से जुडने लगा. कि यश इस ‘रामायण’ के रावण होंगे. फिर खबरें आईं कि यश भी ये फिल्म नहीं करने वाले. उनका मानना है कि फैन्स उन्हें नेगेटिव रोल में नहीं देखना चाहेंगे. हालांकि मीडिया से हुई बातचीत में ये खबर निराधार निकली. ‘रामायण’ पर सवाल किए जाने पर यश ने इनकार नहीं किया. उनका कहना था – “मैं कहीं नहीं गया. लोग मेरे पास आए हैं.” अभी उनकी मेकर्स के साथ बातचीत चालू है. उम्मीद है कि दिवाली पर फिल्म ऑफिशियली अनाउंस कर दी जाएगी.
बाकी ‘रामायण’ से पहले नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ आ रही है. उसी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ‘रामायण’ पर बात की थी. ‘बवाल’ के ट्रेलर में हिटलर और द्वितीय विश्व युद्ध का ज़िक्र मिलता है. इस बात पर मेकर्स की आलोचना भी हुई. कि वो हिटलर को ग्लोरिफाई करने की कोशिश कर रहे हैं. नितेश ने इस पर कहा कि फिल्म देखने के बाद लोगों को सब क्लियर हो जाएगा. वो कहीं भाग नहीं रहे हैं और जनता के सवालों का जवाब ज़रूर देंगे. बता दें कि ‘बवाल’ 21 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही हैं. फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर लीड रोल्स में हैं.
वीडियो: यश ने अपनी अगली फिल्म और नितेश तिवारी की रामायण में रावण के रोल पर ये बोला