The Lallantop
X
Advertisement

'वेदा' के डायरेक्टर बोले, 'स्त्री 2' हमारी फिल्म लील गई

John Abraham की Vedaa के डायरेक्टर Nikkhil Advani ने कहा, उनके हिसाब से उन्होंने बहुत अच्छी फिल्म बनाई थी.

Advertisement
vedaa, nikhil advani
निखिल अडवाणी ने अपनी फिल्म 'वेदा' की असफलता पर बात की.
pic
मेघना
8 नवंबर 2024 (Published: 16:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं. Stree 2, Khel Khel Mein और Vedaa. इन तीनों में से 'स्त्री 2' बहुत बड़ी फिल्म बन गई. Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की पिक्चर ने 850 करोड़ के आस-पास की कमाई की. सुपरहिट हो गई. मगर Akshay Kumar की 'खेल खेल में' और John Abraham की 'वेदा' बिल्कुल नहीं चली.

अब 'वेदा' के डायरेक्टर Nikkhil Advani ने फिल्म के ना चलने पर बात की है. उनका कहना है कि 'स्त्री 2' की सफलता की वजह से उनकी फिल्म नहीं चली. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में निखिल ने कहा कि 'स्त्री 2' उनकी फिल्म 'वेदा' को लील गई. निखिल ने बताया कि एक बार उनसे पूछा गया था कि वो कौन सा ऐसा बदलाव करना चाहते हैं, जिससे वेदा चल जाए, तो निखिल ने कहा था,

''काश ,मैं ये बदल पाता कि 'स्त्री 2' अच्छी फिल्म नहीं है.''

उनके इस बयान से ऐसा लग रहा है कि निखिल जानते हैं कि 'स्त्री 2' अच्छी फिल्म थी. अगर वो अच्छी नहीं होती तो उनकी 'वेदा' चल जाती. 'वेदा' पर बात करते हुए निखिल ने कहा था कि उनके हिसाब से उन्होंने बहुत अच्छी फिल्म बनाई थी. उनका कहना था कि उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनाई थी जिसपर लोग विश्वास करें और जो संभव भी हो.

निखिल की इस फिल्म के दूसरे हाफ में बहुत ज़्यादा एक्शन होने की बात भी फैन्स ने कही थी. इस पर निखिल ने कहा कि अगर इस फिल्म में एक्शन नहीं होता तो वो एक दलित के हक की कहानी नहीं लगती. 'वेदा' पर बात करते हुए उन्होंने पूरी टीम और कास्ट की तारीफ की. कहा कि पिक्चर भले ही ना चली हो, इसने अच्छा बिज़नेस ना किया हो मगर टीम ने पूरी मेहनत की थी.

ख़ैर, निखिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी सीरीज़ 'फ्रीडम एट मिडनाइट' पर काम कर रहे हैं. जो Dominique Lapierre and Larry Collins की क्लासिक किताब पर बेस्ड सीरीज़ है. जो 15 नवंबर से सोनी लिव पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'स्त्री 2' के सामने 'खेल-खेल में' और 'वेदा' की हालत खराब

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement