कॉपी राइट मामले में नयनतारा का धनुष को खुला खत
Nayanthara पर बनी डॉक्यूमेंट्री Nayanthara: Beyond the Fairytale को लेकर Dhansuh ने लीगल नोटिस भेजा था. जिसके जवाब में नयनतारा ने लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी है.
Nayanthara पर बनी डॉक्यूमेंट्री Nayanthara: Beyond the Fairytale 18 नवंबर को Netflix पर आने वाली है. मगर इससे पहले ही ये डॉक्यूमेंट्री चर्चा में है. वजह है Dhansuh की तरफ से नयनतारा को भेजा गया लीगल नोटिस. जिसमें उन्होंने कॉपी राइट क्लेम करते हुए पूरे 10 करोड़ रूपये की मांग की है. अब इस मामले में नयनतारा ने लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. पोस्ट क्या एक खुला खत लिखा है धनुष के नाम. जिसमें धनुष को इशारे-इशारे में बहुत सी बातें भी सुनाई हैं. क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं.
दरअसल, नयनतारा पर जो डॉक्यूमेंट्री बनी है, उसमें उनकी अभी तक की जर्नी को दिखाया जाएगा. उनके फिल्मी करियर को लेकर शादी और फिर बच्चे तक. अब जब इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर आया तो इसमें विजय सेतुपति और नयनतारा की फिल्म Naanum Rowdy Dhaan की कुछ फुटेज का भी इस्तेमाल किया गया था. जिसके प्रोड्यूसर Dhanush हैं. ट्रेलर आने के बाद ही धनुष और उनकी टीम की तरफ से नयनतारा को बिना परमिशन पुटेज यूज़ करने के लिए लीगल नोटिस भेजा गया.
अब इसी मसले पर नयनतारा ने धनुष के नाम एक लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी है. जिसके कुछ-कुछ हिस्सों को हम बताएंगे. नयनतारा ने इस चिट्ठी में लिखा है,
''आप मेरी आने वाली फिल्म, मेरा और मेरे पार्टनर का जो प्रतिशोध कर रहे हैं इससे ना सिर्फ हम पर असर पड़ेगा बल्कि उन लोगों पर भी इसका असर होगा जो लंबे समय से इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर काम कर रहे हैं. मेरी इस डॉक्यूमेंट्री में इंडस्ट्री के कई वेल विशर्स के क्लिप्स हैं. जिन्होंने मेरी इस फिल्म को बनाने में बहुत सारा कॉन्ट्रीब्यूशन दिया है. मगर मुझे दुख है कि मैं अपनी लाइफ की सबसे ज़रूरी फिल्म नानुम राउडी धान को इसका हिस्सा नहीं बना पाऊंगी.''
नयनतारा ने लिखा,
''हम दो सालों से आपसे NOC लेने की कोशिश कर रहे हैं. मगर अंत में हमने ये तय किया है कि अब हम थक चुके हैं. आपने 'नानुम राउडी धान' की छोटी सी क्लिप, या गाना या उसके विज़ुअल्स या सिर्फ फोटो तक यूज़ करने की परमिशन नहीं दी है तो अब हमने हमारी डॉक्यूमेंट्री को फिर से एडिट किया है और उसमें नानुम राउडी धान वाला हिस्सा नहीं रखा है.''
''हम समझते हैं कि ये एक बिज़नेस है. मॉनेटरी ईश्यू है मगर ये सुनकर दुख होता है कि आपने अपनी ईष्या की वजह से हमें ये सब इस्तेमाल करने से रोका. मेरे लिए और शॉकिंग तब हुआ जब आपने हमें हमारे ट्रेलर पर लीगल नोटिस भेजा. हमें आपकी नोटिस में ये पढ़कर हैरानी हुई कि आप फिल्म से जुड़े उन वीडियोज़ को भी हटवाना चाहते हैं जिन्हें हमने अपने कैमरे से कैद किया था. जो फिल्म का बिहाइंड द सीन था और ट्रेलर में मुश्किल से 3 सेकेंड के लिए था.''
नयनतारा ने आगे लिखा,
''ये आपकी तरफ से की गई बहुत गिरी हुई हरकत है. जो आपके किरदार के बारे में बहुत कुछ कहती है. काश आप वैसे होते जैसा आप अपने ऑडियो लॉन्च में अपने फैन्स के सामने होते हैं. ''
इसके अलावा भी नयनतारा ने अपने खत में बहुत सारी बातें लिखी. साथ में ये भी कहा कि वो धनुष के नोटिस का जवाब भी लीगल तरीके से देंगी. मगर नयनतारा के इस लेटर पर कई तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि नयनतारा ने ठीक किया. मगर कुछ लोगों का कहना है कि धनुष के पक्ष की भी बात सुननी चाहिए. उनका इस पर क्या टेक है ये सुनने के बाद ही अपनी राय बनानी चाहिए.
ख़ैर, 'नानुम राउडी धान' फिल्म की बात करें तो ये साल 2015 में आई रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. जिसे विग्नेश सिवान ने लिखा था. जो नयनतारा के पति भी हैं. पिक्चर को उस वक्त काफी पसंद किया गया था.
वीडियो: यश और नयनतारा ने चुपके से शुरू कर दी 'टॉक्सिक' की शूटिंग