The Lallantop
X
Advertisement

नयनतारा-धनुष के कलेश की पूरी कहानी, 3 सेकंड के लिए धनुष ने 10 करोड़ क्यों मांगे?

Dhanush ने Nayanthara को अपनी डाक्यूमेंट्री के लिए एक क्लिप का इस्तेमाल नहीं करने दिया. लोगों को लगता है कि ये झगड़ा यहीं से शुरू हुआ. मगर कहानी नौ साल पुरानी है.

Advertisement
nayanthara, dhanush, controversy netflix naanum rowdy dhan
धनुष की तरफ से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है.
pic
यमन
18 नवंबर 2024 (Updated: 18 नवंबर 2024, 17:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते वीकेंड से सोशल मीडिया पर तीन शब्द ही ट्रेंड कर रहे हैं. Dhanush, Nayanthara और Schadenfreude. पहले दो शब्दों के अर्थ बताने की ज़रूरत नहीं. बाकी तीसरा एक जर्मन भाषा का शब्द है. इसका अर्थ है कि दूसरों के दुख या दुर्भाग्य से अपना सुख निकालना. नयनतारा ने एक लंबा-चौड़ा ओपन लेटर लिखा. उसमें धनुष के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया. नयनतारा या उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर पब्लिश बटन दबाया और उसके बाद दो चीज़ें हुई – एक तो लोग इस जर्मन शब्द का अर्थ खोजने लगे और दूसरा नयनतारा-धनुष के झगड़े के अलग-अलग ऐंगल उपजने लगे. कुछ पॉइंटर्स में इस पूरे मामले को समझने की कोशिश करते हैं. 

# साल 2011 में आई ‘श्री राम राज्यम’ नाम की फिल्म के बाद नयनतारा ने घोषणा कर दी थी कि वो फिल्मों से रिटायरमेंट लेने वाली हैं. लेकिन उनका ये वनवास लंबे समय तक नहीं चला. एटली अपनी फिल्म ‘राजा रानी’ के लिए नयनतारा को फिर से बड़े परदे पर ले आए. ये हिट फिल्म थी. एक्टर्स पर अवॉर्ड और तारीफें बरसाई गईं. इस फिल्म से नयनतारा के करियर की दूसरी पारी शुरू हुई. उसके बाद उन्होंने लगातार हिट फिल्में डिलिवर की. हालांकि साल 2015 में आई ‘नानम राउडी धान’ उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई. लीड रोल में विजय सेतुपति और नयनतारा थे. विजय ने एक आवारा किस्म के आदमी का रोल किया जिसे नयनतारा के किरदार से प्यार हो जाता है. इस फिल्म को धनुष ने प्रोड्यूस किया था और विगनेश शिवन डायरेक्ट कर रहे थे.  

# 09 जून 2022 के दिन नयनतारा और विगनेश शिवन ने शादी कर ली. रजनीकांत और शाहरुख खान जैसे मेहमान शरीक हुए थे. खबर आई कि धनुष को शादी में इंवाइट नहीं किया गया. जबकि एक ज़माने में धनुष और नयनतारा अच्छे दोस्त थे. साल 2013 में धनुष ने ‘एदीर नीचल’ नाम की फिल्म प्रोड्यूस की थी. नयनतारा ने फिल्म के एक गाने ‘लोकल बॉयज़’ में परफॉर्म भी किया था. उसके लिए उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की थी. धनुष ने कई मौकों पर इस बात के लिए नयनतारा की तारीफ भी की. फिर उनकी दोस्ती में खटास कैसे पड़ी, इसका जवाब भी ‘नानम राउडी धान’ के पास ही है. 

# 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर नयनतारा की डाक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल’ रिलीज़ हुई. यहां नयनतारा की ज़िंदगी और फिल्मी करियर को स्पेस दिया गया है. डाक्यूमेंट्री के एक हिस्से में नयनतारा बताती हैं कि ‘नानम राउडी धान’ पर काम करने के दौरान उन्हें विगनेश शिवन से प्यार हो गया था. वो एक शॉट की तैयारी कर रहे थे और उस पॉइंट से नयनतारा ने उन्हें अलग नज़र से देखना शुरू कर दिया. इस फिल्म ने भले ही नयनतारा और विगनेश को अच्छी यादें दी लेकिन प्रोड्यूसर धनुष के लिए ये किसी शूल की तरह थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के सेट पर नयनतारा और विगनेश एक-दूसरे के साथ ज़्यादा समय बिताने लगे थे. उस वजह से फिल्म का तय शेड्यूल डगमगाने लगा. पढ़ने को मिलता है कि फिल्म का बजट 12 करोड़ रुपये बढ़ गया था, और धनुष इस बात से बहुत खफा थे. 

# बताया जाता है कि धनुष, नयनतारा से नाराज़ थे. नयनतारा तक खबर पहुंची कि धनुष को उनका काम बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. साल 2016 में नयनतारा को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. अवॉर्ड की स्पीच में भी नयनतारा ने इस बात का ज़िक्र किया था. उन्होंने कहा था,            

‘नानम राउडी धान’ जैसी फिल्म बनाने के लिए शुक्रिया, धनुष. मुझे धनुष से माफी भी मांगनी है क्योंकि उन्हें फिल्म में मेरी परफॉरमेंस से नफरत थी. मेरी परफॉरमेंस से आपको निराश करने के लिए मैं आपसे माफी मांगती हूं धनुष. मैं अगली बार बेहतर करने की कोशिश करूंगी. 

नयनतारा ने अपने ओपन लेटर में भी इस स्पीच पर भी बात की थी. इस समय से दोनों के रिश्ते में दरार पुख्ता हो चुकी थी. धनुष और नयनतारा के लिए ये अनुभव ऐसा था कि दोनों ने उस फिल्म के बाद फिर कभी साथ में काम नहीं किया.    

# नयनतारा के मुताबिक उन तक खबर पहुंची कि धनुष ‘नानम राउडी धान’ से कोई वास्ता नहीं रखना चाहते. वो चाहते थे कि ये फिल्म पूरी तरह पाताल में डूब जाए. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. ये उस साल की सबसे ज़्यादा कमाऊ तमिल फिल्मों में शुमार हुई. नयनतारा और विजय सेतुपति के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. बहुत बड़ी हिट रही. ऐसे में तो धनुष के सारे गिले-शिकवे दूर हो जाने चाहिए थे. मगर फिर भी लड़ाई बढ़ती ही चली गई. कुछ लोग इसके लिए धनुष की ईगो को दोषी ठहराते हैं, तो कुछ लोग कहते हैं कि धनुष को फिल्म से कोई फायदा नहीं हुआ. कुछ ट्रेड एक्स्पर्ट्स बताते हैं कि फिल्म का प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल ऐसा था कि धनुष की प्रोडक्शन कंपनी वंडरबार फिल्म्स को ज़्यादा फायदा नहीं हुआ. 

# नयनतारा की डाक्यूमेंट्री में तीन सेकंड की फुटेज होनी थी, लेकिन धनुष ने उसे इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं दी. ये ‘नानम राउडी धान’ के सेट की बिहाइंद द सीन फुटेज थी जहां विगनेश और नयनतारा बातचीत कर रहे थे. नेटफ्लिक्स इस वीडियो को अपनी डाक्यूमेंट्री में पिरोना चाहता था. लेकिन धनुष नहीं माने. नयनतारा के ओपन लेटर के मुताबिक उन्होंने तीन सेकंड की इस फुटेज के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की. नयनतारा और नेटफ्लिक्स की टीम को लीगल नोटिस भेजा. नयनतारा के मुताबिक उनकी टीम पिछले दो सालों से धनुष से इस वीडियो के लिए No Objection Certificate (NOC) मांग रहे हैं लेकिन फिर भी वो नहीं माने. अंत में बिना इस फुटेज के ही डाक्यूमेंट्री को रिलीज़ किया गया. 

# नयनतारा और धनुष के इस पूरे मामले को देखकर अकीरा कुरोसावा की फिल्म ‘रशोमॉन’ याद आती है. फिल्म इस बारे में थी कि कैसे सभी के पास अपने सच का एक अलग वर्ज़न होता है. खैर नयनतारा-धनुष वाले केस में ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के पास एक अलग वर्ज़न भी है. द प्रिंट से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि जिस तरह से नयनतारा की टीम ने धनुष की टीम से NOC मांगी, उस रवैये से धनुष को आपत्ति थी. धनुष की टीम को ऐसा लगा कि उन पर गैर-ज़रूरी दबाव बनाया जा रहा है. 

# नयनतारा के पोस्ट को कई एक्ट्रेसेज़ ने सपोर्ट किया. पार्वती, ऐश्वर्या लक्ष्मी और श्रुति हासन उन्हीं में से थीं. इसे भी एक तरह से उनके स्टेटमेंट की तरह देखा जाने लगा. नयनतारा ने अपना पक्ष रख दिया. बताया जा रहा है कि धनुष इस समय शूटिंग कर रहे हैं, और वो कोई ओपन स्टेटमेंट नहीं देने वाले. ऐसी आशंका है कि उनकी टीम नयनतारा के ओपन लेटर का जवाब लीगल नोटिस से दे मगर अभी उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया है.  

वीडियो: KGF फेम यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में नयनतारा और कियारा के साथ नज़र आएंगी ये दो एक्ट्रेस

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement