The Lallantop
Advertisement

बड़े बेटे की मौत पर बोले नाना पाटेकर- मैं कितना घिनौना आदमी था...

Nana Patekar के बड़े बेटे को पैदाइशी बीमारी थी. उसे देखकर नाना को लगता था कि लोग क्या सोचेंगे.

Advertisement
nana patekar
नाना पाटेकर ने बताया वो एक दिन में 60 सिगरेट पी जाते थे.
font-size
Small
Medium
Large
21 जून 2024 (Updated: 22 जून 2024, 14:18 IST)
Updated: 22 जून 2024 14:18 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों Nana Patekar दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' के 100वें एपिसोड में बतौर गेस्ट आए. यहां उन्होंने अपनी फिल्मों और फिल्मी सफर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी चर्चा की. अपनी मां और अपने बड़े बेटे की मौत के साथ-साथ उन्होंने बताया कि कैसे सिगरेट पीना छोड़ दिया.

अपने मां के बारे में बात करते हुए नाना ने कहा,

''अपने मां के बारे में क्या बात करें. हम उनकी ही बदौलत हैं. मां की तरफ के सभी लोग अंडरवर्ल्ड वाले थे. हमारे मामा लोग भी अंडरवर्ल्ड से जुड़े थे. मैं वैसा ना बनूं इसलिए मां मुझे उठाकर गांव लेकर गई. ताकी मैं अंडरवर्ल्ड में ना जाऊं.''

नाना ने अपने बड़े बेटे की मौत पर भी बात की कहा,

''बड़ा बेटा जन्म से बीमार था. उसे कुछ कॉम्प्लिकेशन्स थीं. एक आंख में तकलीफ थी, दिखाई नहीं देता था. मैं कितना घिनौना आदमी हूं कि उसको देखते ही मैंने ये सोचा कि लोग क्या सोचेंगे, कि नाना का बेटा कैसा है. मुझे क्या लगता है, कैसे लगता है ये सोचा ही नहीं. मैंने सोचा लोग क्या सोचेंगे मेरे बेटे के बारे में. दुर्वास नाम था उसका. ढाई साल का होकर गुज़रा वो. मगर क्या करें कुछ चीज़ें हो जाती हैं ज़िंदगी में.''

नाना ने बताया कि सबसे गुस्सैल ऋषि दुर्वासा के नाम पर बेटे का नाम रखा था. नाना ने ये भी बताया कि उनकी मुलाकात उनकी वाइफ नीलकांती से कैसे हुई. उन्होंने बताया कि एक नाटक के दौरान उनसे मिलना हुआ था. वो बैंक में अफसर थीं और उन्हें ढाई हज़ार रुपए तनख्वाह मिलती थी.

नाना ने ये भी बताया कि नीलकांती ने उनसे कहा कि नाटक वगैरह करना हो तो करें बाकी पैसे तो आते ही हैं. नाना पाटेकर ने अपने सिगरेट छोड़ने का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया,

''मेरी बहन की वजह से मैंने सिगरेट पीनी छोड़ी. उनका इकलौता बेटा गुज़र गया था. मैं उस वक्त दिन के करीब 60 सिगरेट पी जाता था. नहाते समय भी सिगरेट पीता था. मगर बहुत गंदी बात है ये. मेरी कार में भी कोई नहीं बैठता था क्योंकि बहुत गंदी बदबू आती थी. शराब कभी नहीं पी इतनी ज़्यादा मगर सिगरेट पी. फिर बहन ने देखा सिगरेट पीकर खांसते हुए. उसने कहा, और क्या-क्या देखना है मुझे.''

बस वो सुनकर नाना को बहुत बुरा लगा और उसके बाद एक भी दिन सिगरेट नहीं पी. सारी आदत अब छूट गई. 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: नाना पाटेकर ने विधु विनोद, भंसाली से लड़ाई, तिरंगा, राज कुमार और तनुश्री पर सब बता दिया!

thumbnail

Advertisement

Advertisement