MX प्लेयर पर एक नई वेब सीरीज़ हुई है. इसका नाम है 'नकाब'. अगर इसे MX प्लेयर काट्रेड मार्क प्रोडक्ट कहा जाए, तो उससे किसी को गुरेज नहीं होना चाहिए. क्योंकि इससीरीज़ में वो सब कुछ है, जो आप एक MX प्लेयर वेब सीरीज़ से एक्सपेक्ट कर सकते हैं.हालांकि पिछले वाक्य से इस सीरीज़ को जज नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि देखकर समझाजाना चाहिए.इस सीरीज़ का बेसिक प्रेमाइज़ है एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस की डेथ. टीवी के हिट शो'हिमालय की गोद में' उमा रघुवंशी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस विभा दत्ता की मौतहो गई है. मगर ये साफ नहीं है कि वो एक्सीडेंट है, सुसाइड है या मर्डर. या विभाकिसी बड़े गेम का हिस्सा थी, जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिसमामले की जांच में लगी हुई है. मीडिया अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कॉन्पिरेसीथिअरीज़ गढ़ रही है. और अन्य किरदार इस सीरीज़ को थ्रिलर बनाने में अपना हरसंभवयोगदान दे रहे हैं.'हिमालय की गोद में' नाम के सीरियल की लीडिंग लेडी उमा रघुवंशी का रोल करने वालीएक्ट्रेस विभा दत्ता. इस रोल को प्ले किया है एक्ट्रेस अंकिता चंक्रबर्ती ने.'नकाब' एक बड़ा मसाला शो है. इस शो में हमें तकरीबन वही सब देखने को मिलता है, जोपिछले एक-दो सालों में हमने सेलेब्रिटीज़ की मौत के बाद टीवी पर देखा. उस मौत कोसेंसेशनल बनाने की कवायद. मगर ये समझ नहीं आता कि ये शो उस पर कटाक्ष करने की कोशिशकर रहा है, या उन घटनाओं का इस्तेमाल कर रहा है. 'नकाब' में हमें टीवी से इतरग्राउंड पर चल रही चीज़ों के बारे में बताया जाता है. यानी किसी एक्टर की मौत केबाद उसके घरवाले कैसे रिएक्ट कर रहे हैं, उनके को-स्टार्स का क्या कहना है,प्रोड्यूसरों के दिमाग में क्या चल रहा है, सोशल मीडिया ट्रेंड्स कैसे मैनिपुलेटकिए जाते हैं और पुलिस कितनी ईमानदारी और बिना एक्सटरनल प्रेशर के इन मामलों कीजांच करती है. मगर इसे पूरे प्रोसेस में कोई ऐसी चीज़ नहीं है, जिससे आप एक सेकंडको भी रिलेट कर पाएं.एक्ट्रेस विभा दत्ता के मौत की छानबीन करते इंस्पेक्टर पवन बिष्ट. पवन का रोल'सरस्वतीचंद्र' फेम एक्टर गौतम रोडे ने किया है.'नकाब' नाम की इस सीरीज़ में अंकिता चक्रबर्ती ने विभा दत्ता नाम की एक्ट्रेस कारोल किया है. इस सीरीज़ में उनकी परफॉरमेंस बड़ी कंफ्यूज़िंग है. जब वो सेट पर अपनेटीवी शो के लिए शूट करती हैं, तब बड़ी नैचुरल लगती हैं. मगर जब वो इस सीरीज़ के लिएपरफॉर्म करना चालू करती हैं, तो काफी ओवरबोर्ड चली जाती हैं. ऐसा लगता है कि मानोंवो इस रोल में ज़्यादा मेहनत करना चाहती हैं. मगर उनकी वो मेहनत दिखाई देती है, तोसारा खेल खराब करती है. मल्लिका शेरावत ने 'हिमालय की गोद में' की प्रोड्यूसरज़ोहरा मेहरा का रोल किया है. इस रोल में तो वैसे ज़्यादा कुछ है नहीं. मगर मल्लिकाइसे बिलकुल अपने अंदाज़ में निभाती हैं. जो कि शो के लिए हेल्पफुल साबित होता है.पुलिस इंस्पेक्टर पवन बिष्ट के रोल में हैं गौतम रोडे. ये बिल्कुल घिसा-पिटा फिल्मीपुलिस कैरेक्टर है. एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, जिसके पुलिसिया करियर में पहले भीतूफान आ चुका है. अब वो अपने प्रेजेंट और पास्ट के बीच झूल रहा है. इस फिल्म कीइकलौता बिलीवेबल रोल है ईशा गुप्ता का. ईशा ने पवन की जूनियर सब-इंस्पेक्टर अदितिआम्रे का रोल किया है. अदिती की पर्सनल लाइफ में चीज़ें कुछ ठीक नहीं चल रही. वोबड़ी सप्रेस्ड फील करती है. मगर विभा दत्ता डेथ केस को सुलझाने के दौरान वो खुद कोएक्सप्लोर करना शुरू करती है. उनका ये कैरेक्टर ग्राफ थोड़ा-बहुत ही सही मगर इसकहानी को आगे ले जाने के काम आता है.एक्ट्रेस विभा दत्ता की मौत से जुड़ी सबसे अहम जानकारी है सब-इंस्पेक्टर अदितीआम्रे के पास. अदिती का रोल 'जन्नत 2' फेम ईशा गुप्ता ने किया है.'नकाब' में विभा दत्ता डेथ की सारी छानबीन एक मोबाइल फोन पर टिकी हुई. इस मोबाइलफोन में बिल्कुल परफेक्ट कैमरा एंगल्स में विभा ने अपनी कहानी रिकॉर्ड करके रखी हुईहै. इस शो के मेकर्स को ऐसा लगता है कि विभा की कहानी इतनी एक्सप्लोसिव है कि वोकॉन्टेंट मेकिंग की दुनिया को हिलाकर रख देगी. मगर असलियत इससे अलग है. ये साराबिल्ड अप एक रैकेट से जुड़ा हुआ है, जिसकी कहानी कहां रिकॉर्ड है- विभा दत्ता केफोन में. सब कुछ एक दम कन्विनिएंट तरीके से तैयार है. कि बस पब्लिक आए और मुंबईफिल्म इंडस्ट्री के सारे सच जान ले.मल्लिका शेरावत ने 'हिमालय की गोद में' नाम के शो की प्रोड्यूसर ज़ोहरा मेहरा कारोल किया है. उनका कैरेक्टर आउट एंड आउट नेगेटिव नहीं है. मगर वो इस सीरीज़ कीसरप्राइज़ पैकेज हैं.'नकाब' ये दिखाने का दावा करती है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है. इससीरीज़ को देखकर आपको फिल्म इंडस्ट्री नहीं, बल्कि इस सीरीज़ की विश्वसनीयता पर शकहो जाएगा. क्योंकि ये इतनी अनरियल और सिली है. इस सीरीज़ को ऐसे शूट किया गया है,ताकि एक केओटिक माहौल दिखाया जा सके. लोगों से भरे हुए फ्रेम. टेंस्ड सिचुएशन. सिरके ऊपर मंडराता कैमरा, मानों कोई कहीं से झांक रहा हो. कभी किसी किरदार की साइकीसमझने में ये एंगल्स मदद नहीं करते. इस सीरीज़ में हर सवाल का एक ही जवाब है-सेक्स.'नकाब' एक ऐसी सीरीज़ है, जिसके पास ऑफर करने को कुछ भी नया नहीं है. मगर हरकॉन्टेंट की अपनी टार्गेट ऑडियंस होती है. इसलिए इस सीरीज़ को खारिज करने से पहलेएक बार चेक कर लें कि आपके देखने लायक इसमें कुछ है क्या.मल्लिका शेरावत ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कहा था- ''इंडिया में बस दोचीज़ें बिकती हैं- शाहरुख और सेक्स.'' हम आपको बता दें कि 8 एपिसोड वाली सीरीज़'नकाब' MX प्लेयर पर फ्री में देखी जा सकी है.