The Lallantop
X
Advertisement

'''शक्तिमान' बहुत बड़ी फिल्म है, इसे 200-300 करोड़ रुपए में बनाया जाएगा''

मुकेश खन्ना ने बताया कि उनके बिना 'शक्तिमान' नहीं बन सकती है. मगर वो फिल्म में 'शक्तिमान' के लुक में दिखाई नहीं देंगे.

Advertisement
shaktimaan movie, mukesh khanna, ranveer singh
'शक्तिमान' टीवी शो के एक सीन में मुकेश खन्ना. दूसरी तरफ 'शक्तिमान' पर बनने वाली फिल्म के टीज़र का स्क्रीनशॉट.
pic
श्वेतांक
5 जून 2023 (Updated: 6 जून 2023, 12:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले काफी समय से Shaktimaan पर फिल्म बनाने की बात चल रही है. सोनी ने एक टीज़र भी रिलीज़ कर दिया था. क्योंकि वही स्टूडियो इस फिल्म पर पैसा लगाने वाला था. फिर ऐसी खबरें आईं कि इसमें Ranveer Singh लीड रोल कर सकते हैं. मगर इसमें से फाइनल कुछ भी नहीं हो सका है. अब इसके बारे में 'शक्तिमान' के रचयिता Mukesh Khanna ने बात की है. मुकेश का कहना है ये बहुत बड़ी फिल्म है. बड़े बजट पर बनने वाली है. इसलिए टाइम लग रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि मुकेश खन्ना के बिना 'शक्तिमान' नहीं बनेगी.    

'शक्तिमान' को इंडिया का पहला ऑफिशियल सुपरहीरो माना जाता है. ये कैरेक्टर मुकेश खन्ना के ही दिमाग की उपज था. 1997 में 'शक्तिमान' नाम का शो बना. आठ साल तक टीवी पर चला. बच्चे-बूढ़े सब पसंद करते थे. इसमें मुकेश ही शक्तिमान बनते थे. अब मुकेश ने इस किरदार पर फिल्म बनने में हो रही देरी पर बात की है. उनका खुद का यूट्यूब चैनल है 'भीष्म इंटरनेशनल'. इसी के ज़रिए वो अपने चाहने वालों से जुड़ते हैं. मुकेश ने 'शक्तिमान' फिल्म पर बात करते हुए कहा-

''कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुका है. ये बहुत बड़े लेवल की फिल्म है. एक फिल्म को बनाने में 200-300 करोड़ रुपए की लागत आएगी. ये फिल्म सोनी पिक्चर्स बना रही है, जिन्होंने 'स्पायडर मैन' बनाई थी. मगर इसमें देर होती जा रही है. पहले पैंडेमिक था. मैंने अपने चैनल पर भी अनाउंस किया था कि ये फिल्म बन रही मगर ऐसा नहीं हो पाया. मैं हाल ही में किसी को बता रहा था कि ये छोटी पिक्चर नहीं है. ये बहुत बड़ी फिल्म है, इसमें टाइम लगेगा.''

मुकेश का कहना है कि वो इस फिल्म से जुड़े मसलों पर ज़्यादा बात नहीं कर सकते. क्योंकि उनके पास इसकी इजाज़त नहीं है. वो कहते हैं-

''बहुत सारी चीज़ें हो रही हैं. मगर मुझे उसके बारे में बात करने की मनाही है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि 'शक्तिमान' बनेगा कौन? कौन ये रोल करेगा? मैं वो नहीं बता सकता. ये एक कॉमर्शियल फिल्म है. इसलिए लगातार उस हिस्से को लेकर बातचीत ज़ारी है. मगर मैं रहूंगा. मेरे बग़ैर तो शक्तिमान नहीं बन सकती. ये सबको पता है. मैं सिर्फ ये बता सकता हूं कि 'शक्तिमान' के गेट-अप में मैं नहीं नज़र आऊंगा. मुझे रुकना पड़ेगा. क्योंकि वो लोग नहीं चाहते कि किसी तरह की तुलना हो. मगर फिल्म आ रही है. बहुत जल्द फाइनल अनाउंसमेंट होनी वाली है. तभी आपको पता चलेगा कि उसमें कौन है और कौन डायरेक्ट कर रहा है. इसे इंटरनेशनल लेवल पर बनाया जा रहा है. क्योंकि ये फिल्म उस काबिल है.''

मुकेश खन्ना को बात करने की परमिशन नहीं है. मगर खबरें हैं कि इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल करेंगे. फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए बासिल जॉसफ को चुना गया है. जिन्होंने कुछ समय पहले 'मिन्नल मुरली' नाम की मलयालम सुपरहीरो फिल्म डायरेक्ट की थी. फिल्म और जिस तरह से उसे बरता गया था, उसकी बड़ी तारीफ हुई.

2022 में सोनी पिक्चर्स इंडिया ने ये अनाउंसमेंट की थी, वो लोग 'शक्तिमान' पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. उसका एक टीज़र भी रिलीज़ किया गया था. इसमें ये भी बताया गया था कि सोनी इसे मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म इंटरनेशनल के साथ मिलकर बना रही है.  

वीडियो: महाभारत के भीष्म पितामह बने मुकेश खन्ना स्मृति ईरानी से क्यों नाराज हुए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement