The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Mukesh Khanna rubbishes the rumors of Ranveer Singh casting in Shaktimaan movie

'शक्तिमान' से बाहर हुए रणवीर सिंह! क्यों भड़के मुकेश खन्ना?

Shaktimaan में Ranveer Singh की कास्टिंग पर बोले Mukesh Khanna- "ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार हो, 'शक्तिमान' नहीं बन सकता."

Advertisement
Mukesh Khanna, Ranveer Singh, Shaktimaan,
मुकेश खन्ना का कहना है कि 'शक्तिमान' के रोल के लिए रणवीर सिंह ठीक नहीं हैं.
pic
अविनाश सिंह पाल
18 मार्च 2024 (Published: 01:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में Shaktimaan भी शामिल है. मगर Mukesh Khanna, अपने आइकॉनिक कैरेक्टर में रणवीर की कास्टिंग से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि रणवीर, शक्तिमान के किरदार के लिए ठीक नहीं हैं. क्योंकि वो न्यूड फोटोशूट करवाते हैं. जबकि शक्तिमान सिर्फ एक सुपरहीरो नहीं बल्कि एक टीचर भी है. मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पर रणवीर को खूब खरी-खोटी सुनाई है. इसलिए अब ‘शक्तिमान’ का मामला फंसता नज़र आ रहा है. क्योंकि मुकेश खन्ना इस प्रोजेक्ट से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं. प्लस ये कैरेक्टर भी उनका ही गढ़ा हुआ है.

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में एक तरफ 'शक्तिमान' के रोल में मुकेश खन्ना दिख रहे. जबकि दूसरी ओर आने वाली फिल्म 'शक्तिमान' का एक सीन. इस फोटो पर लिखा है- 

“अफवाहों पर बुरी तरह से गरजे मुकेश खन्ना. मैं ‘शक्तिमान’ की इज्ज़त से खिलवाड़ करने नहीं दूंगा.”

इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया-

“पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस अफवाह से भरा पड़ा था कि रणवीर सिंह करेगा 'शक्तिमान'. और हर कोई नाराज था इसे लेकर. मैं चुप रहा लेकिन जब चैनल्स ने भी इसका ऐलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर सिंह साइन हो गया है, तो मुझे मुंह खोलना पड़ा. और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो, 'शक्तिमान' नहीं बन सकता. मैं पीछे हट गया हूं. अब आगे-आगे देखिए होता है क्या?”

इस पूरे मसले पर मुकेश खन्ना ने एक वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट किया. इस वीडियो में मुकेश ने बिना नाम लिए रणवीर सिंह के बारे में बात की. हालांकि उनकी स्क्रीन पर रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट दिखता है. इससे साफ हो जाता है कि वो रणवीर सिंह की बात कर रहे हैं. मुकेश कहते हैं- 

“ एक एक्टर हैं, जिन्होंने एक मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है. उसके बाद उनकी ओर से बयान आया कि वो कंफर्टेबल हैं. उनकी तरफ से बयान आया है कि 'सलमान खान शर्ट उतारता है, तो सीटी बजती है. मैंने पैंट उतार दी, तो इतना बवाल क्यों?' आप जाकर किसी दूसरे देश में रहिए. जहां आज़ादी है. ये बहुत बचकाना है. मर्यादा में रहिए. इसे गुप्तांग कहा गया है. तो इसे गुप्त ही रखिए. यही हमारे स्वस्थ समाज का दृष्टिकोण है.”

इस वीडियो में आगे मुकेश खन्ना, एक इवेंट में बातचीत के दौरान बिना नाम लिए रणवीर के लिए कहते हैं- 

"अगर आप कंफर्टेबल हैं तो अपने बाथरूम में रहें." 

इसके बाद मुकेश बताते हैं कि उन्होंने अपने लिए कुछ नियम बनाए हैं. जैसे, वो दाढ़ी नहीं रखेंगे. विलन नहीं बनेंगे और रोमांटिक सीन नहीं करेंगे. वीडियो में मुकेश ने 'शक्तिमान' बनने के लिए क्वालिटीज का भी जिक्र किया.

बात 'शक्तिमान' की करें तो इसका पहला प्रोमो 10 फरवरी 2022 को आया था, जिससे फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए थे. 'शक्तिमान' हेवी VFX वाली फिल्म होगी. इसलिए इसका बजट भी ज़्यादा होगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को 300 से 350 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया जाएगा. मूवी के विलेन को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं. कहा जा रहा है कि 'तमराज किलविश' का रोल टॉविनो थॉमस कर सकते हैं. फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए बेसिल जोसेफ को चुना गया है. उन्होंने 'मिन्नल मुरली' नाम की मलयालम सुपरहीरो फिल्म डायरेक्ट की थी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जल्द ही ‘शक्तिमान’ का शूट शुरू होगा. मगर अब मुकेश खन्ना के इस बयान के बाद चीज़ें बदलती नज़र आ रही हैं. अब देखते हैं इस फिल्म का भविष्य क्या होता है.
 

वीडियो: मुकेश खन्ना ने बताया शक्तिमान बहुत बड़ी फिल्म है, जिसे स्पाइडर मैन बनाने वाली कंपनी बना रही है

Advertisement

Advertisement

()