पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 या PS-1 बहुत लंबे समय से मणिरत्नम का सपना रहा है और अबयह आखिरकार आकार ले चुका है. PS-1 सिनेमाघरों में 09 सितंबर, 2022 को रिलीज़ हुईहै. कल्कि के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित, यह चोल राजवंश पर केंद्रित है. सितारेचियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन और प्रकाश राजप्रमुख भूमिकाओं में. देखिए वीडियो.