04 नवंबर को उनकी फिल्म ‘मिली’ रिलीज़ हुई है. ये 2019 में आई मलयालम फिल्म ‘हेलेन’का ऑफिशियल रीमेक है. ओरिजिनल वाली फिल्म के डायरेक्टर मथुकुट्टी ज़ेवियर ने हीहिंदी वाली फिल्म भी बनाई है. ‘मिली’ में जान्हवी का काम एक्सेप्शनल किस्म का नहींहै. लेकिन यहां उनका काम ईमानदार है. वो कोशिश कर रही हैं एक बेहतर एक्टर बनने की.खुद को ओवर द टॉप जाने से रोकती हैं. किरदार की सीमित रेखा में रहकर अपने हावभाव काइस्तेमाल करती हैं. देखिए वीडियो.