मूवी रिव्यू - धोखा: राउंड द कॉर्नर
फिल्म में माधवन और खुशाली एक कपल बने हैं.
आज रशोमोन इफेक्ट पर बात करने की वजह है एक हालिया रिलीज़. ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर’. फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है कुकी गुलाटी ने. वो इससे पहले ‘प्रिंस’ और ‘द बिग बुल’ जैसी फिल्में भी बना चुके हैं. नीरज सिंह ने फिल्म के लिए एडिशनल डायलॉग लिखे हैं. आर माधवन, अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार मुख्य किरदारों में हैं. साथ ही खुशाली कुमार ने अपना फीचर फिल्म डेब्यू किया है. देखिए वीडियो.