एक्टर ने 'पुष्पा 2' की आलोचना की, मीका बोले - "लोगों को आपका नाम पता चल गया"
Mika Singh ने Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 The Rule के हिंदी वर्ज़न के लिए टाइटल सॉन्ग गाया था.
Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 The Rule का प्रमोशन बिहार से शुरू हुआ था. मेकर्स ने माहौल बनाकर पटना में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. फिल्म जिस तरह से हिंदी बेल्ट में कमाई कर रही है, उसे देखकर लग रहा है कि पटना में इवेंट रखना फिल्म के हित में काम कर गया. मगर इसी वजह से एक विवाद भी छिड़ गया है. हाल ही में हिंदी और तमिल सिनेमा के एक्टर Siddharth की एक इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रही है. सिद्धार्थ वहां कहते हैं कि ‘पुष्पा 2’ के इवेंट के लिए भीड़ जमा करना वैसा ही है जैसे लोग JCB की खुदाई देखने के लिए जमा हो जाते हैं. सिद्धार्थ ने वायरल क्लिप में कहा था,
ये मार्केटिंग ही है. इंडिया में भीड़ का जमा होना कोई बड़ी बात नहीं है. JCB की खुदाई देखने के लिए लोग जमा हो जाते हैं. बिहार में भीड़ जमा करना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर आप कोई बड़ा मैदान बुक कर लेते हैं और कुछ ऑर्गनाइज़ करते हैं तो लोग आएंगे ही. उसके लिए उनके पास गाना है और फिल्म है.
सिद्धार्थ ने आगे कहा था कि भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं होता. हर पॉलिटिकल पार्टी भारी भीड़ जुटा लेती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो हयार बार चुनाव में जीत जाते हैं. उनके इस बयान के बाद अल्लू अर्जुन के फैन्स बिगड़ पड़े. उन्होंने सिद्धार्थ को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस पूरे हंगामे के बीच अल्लू अर्जुन या मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया. हालांकि Mika Singh ने सिद्धार्थ को जवाब देने की कोशिश की है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,
हैलो सिद्धार्थ भाई आपके इस कॉमेंट पर एक बात अच्छी हो गई है कि आज से लोगों को थोड़ा बहुत आपका नाम पता चल गया है. सोचो अभी तक तो मुझे भी नहीं पता कि आप क्या करते हैं.
बता दें कि मीका ने ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्ज़न के लिए टाइटल सॉन्ग ‘पुष्पा पुष्पा’ गाया था. बाकी फिल्म की बात करें तो इसने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की सबसे ज़्यादा कमाई हिंदी बेल्ट में हो रही है. उसके बाद कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा तेलुगु भाषी वर्ज़न से आ रहा है. फिल्म ने छह दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 770 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज कर लिया है.
वीडियो: बिना फीस लिए Allu Arjun को Pushpa 2: The Rule के लिए मिले 300 करोड़