मनोज बाजपेयी ने अपनी पत्नी के धर्म पर कहा- 'उन्हें मुस्लिम होने पर गर्व है और मुझे हिंदू होने पर'
मनोज बाजपेयी ने ये भी कहा कि किसी की इतनी हिम्मत नहीं है उनके सामने आकर उनकी पत्नी के धर्म के बारे में बात करे.
Manoj Bajpayee ने हालिया इंटरव्यू में अपने इंटर-रिलीजन मैरेज पर बात की. उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस Shabana Raza से शादी की थी. शबाना ने 1998 में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'करीब' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उस फिल्म में उन्हें Neha नाम से क्रेडिट दिया गया था. इसी फिल्म के बाद उनकी मुलाकात मनोज बाजपेयी से हुई, जिनकी Satya भी तभी रिलीज़ हुई थी. मनोज बाजपेयी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि शबाना से उनकी शादी धर्म से कहीं बढ़कर है.
बरखा दत्त के साथ मोजो स्टोरी को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजेपयी ने कहा-
''शबाना से मेरी शादी धर्म से ज़्यादा उन मूल्यों के बारे में है, जिसमें हम दोनों का विश्वास है. वो ऐसी चीज़ें हैं, जिनके बारे में हम बात नहीं करते. वो अनकही बातें हैं. कल अगर हम दोनों में से किसी के वैल्यूज़ बदल जाते हैं, तो हमारी शादी नहीं चल पाएगी.''
मनोज से पूछा गया कि क्या उनके घरवालों को इस बात से दिक्कत नहीं थी कि वो एक मुस्लिम महिला से शादी कर रहे हैं. इसके जवाब में मनोज कहते हैं-
''अगर रही भी होगी, तो वो मुझ तक नहीं पहुंची. या उसे कभी ज़ाहिर नहीं किया गया. मैं एक ब्राह्मण परिवार से आता हूं. उनकी (शबाना) फैमिली भी काफी सम्मानित थी. मगर बड़ी हैरानी की बात है कि मेरे घरवालों ने कभी इस शादी का विरोध नहीं किया. आज तक नहीं.''
मनोज ने ये भी बताया कि उनकी वाइफ शबाना बहुत धार्मिक नहीं हैं. उनका रुझान आध्यात्म की ओर है. इस पर बात करते हुए मनोज ने बताया-
''वो स्पिरिचुअल हैं. बहुत आध्यात्मिक. उन्हें अपने मुस्लिम होने पर गर्व है. मुझे अपने हिंदू होने पर गर्व है. मगर इन दोनों चीज़ों का टकराव नहीं होता.''
मगर मनोज का कहना है कि वो किसी धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी पसंद नहीं करते. ये चीज़ उनके आसपास के लोगों को पता है. मनोज कहते हैं-
''अगर वो लोग मेरी वाइफ के धर्म के बारे में बात करते भी हैं, तो उनमें इतनी हिम्मत कभी नहीं होगी कि मेरे सामने ये बात कह सकें. क्योंकि उन्हें पता है कि मैं जवाब देने से नहीं कतराता. मैं इस तरह की बातों को लेकर बहुत सख्त हूं. मैं उनसे पेश भी उसी सख्ती से आता हूं. मेरे दोस्त भी अगर ऐसी ग़लत बात करते हैं, जो नहीं करनी चाहिए. तो मैं उसे अच्छे से एक्सेप्ट नहीं कर पाता. इसलिए लोग आज भी मेरे गुस्से की बात करते रहते हैं. ''
मनोज और शबाना की एक बिटिया भी हैं. स्कूल में पढ़ती हैं. मनोज ने बताया कि उनकी बिटिया जब तीसरी-चौथी क्लास में थीं, तो अपनी मां के धर्म के बारे में पूछा. क्योंकि उनके स्कूल में इस तरह की बातें हो रही थीं. मनोज ने अपनी बेटी से ही पूछ लिया कि वो कौन सा धर्म फॉलो करना चाहेंगी, तो जवाब मिला बौद्ध धर्म. क्योंकि उनकी किताबों में बौद्ध भिक्षुओं के बारे में पढ़ाया जाता है. मनोज इस बाबत कहते हैं-
''बच्चों को इस उम्र में बताया जाए कि वो किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं, ये सही नहीं है. उन्हें खुद को ढूंढने दीजिए. उन्हें धर्म भी खुद ही पता लगाने दीजिए. उन्हें इस बारे में किनारे करने की ज़रूरत नहीं है. उसकी सोचने की क्षमता को हमें लिमिट नहीं करना चाहिए.''
मनोज बाजपेयी आखिरी बार डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई फिल्म 'गुलमोहर' में दिखाई दिए थे. आने वाले दिनों में वो 'जोरम' और 'डिस्पैच' नाम की फिल्मों में दिखने वाले हैं. इसके अलावा वो अमेज़न प्राइम वीडियो सीरीज़ 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न में भी दिखेंगे.
वीडियो: लेडी श्री राम कॉलेज के लेडीज़ टॉयलेट में घंटों तक क्यों बंद रहे मनोज बाजपेयी?