जब सलमान खान ने अवॉर्ड जीता, और कहा कि इसके असली हकदार तो मनोज बाजपेयी हैं
Manoj Bajpayee ने Salman Khan की तारीफ करते हुए पूरा किस्सा सुनाया. साथ ही Shah Rukh Khan को Veer Zaara का विलन क्यों कहा.
Manoj Bajpayee की 100वीं फिल्म Bhaiyya Ji 24 मई 2024 को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की रिलीज़ से पहले उन्होंने पिंकविला से बातचीत की. Salman Khan और Shah Rukh Khan से जुड़े किस्से साझा किए. उन्होंने बताया कि ‘पिंजर’ देखने के बाद यश चोपड़ा ने उन्हें संपर्क किया. बताया कि तुम्हारे लिए एक छोटा रोल है. मनोज ने तुरंत हामी भर दी. ये फिल्म ‘वीर ज़ारा’ थी. उन्होंने यश चोपड़ा की तारीफ में कहा कि वो सभी प्रोड्यूसर्स को उनकी मिसाल देते हैं. उन्होंने कभी भी सेट पर मनोज को ये महसूस नहीं होने दिया कि फिल्म में उनका बस सपोर्टिंग रोल है. मनोज ने ये भी बताया कि वो शाहरुख को फिल्म का विलन क्यों मानते हैं.
उन्होंने बताया,
मुझे किसी पाकिस्तानी महिला के कहा कि फिल्म में आपने कितना नेगेटिव काम किया. आपने वीर और ज़ारा की ज़िंदगी हराम कर दी. मैंने कहा कि आप उस बंदे की तरफ से सोच ही नहीं रहे हो. उसकी सगाई हो चुकी है. उसकी बीवी किसी और से चोंच लड़ा रही है, और आप मुझसे नफरत कर रहे हो. ये कमाल की नैतिकता है. मैं तो ये सोचकर कर रहा था कि मेरी होने वाली बीवी किसी से एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर कर रही है. मुझे जब ये रोल मिला, तो मैंने उस आदमी के नज़रिए से देखा. तभी मैं उसे बिलीवेबल बना पाऊंगा. मेरे लिए तो शाहरुख विलन था. रज़ा के लिए तो शाहरुख (वीर) एक बुरा आदमी था. चूंकि वो पावरफुल आदमी था, इसलिए उन दोनों (वीर और ज़ारा) को फंसा सकता था. हम लोग हीरोज़ को लेकर पक्षपात करते हैं.
साल 1998 में ‘सत्या’ रिलीज़ हुई. मनोज फिल्म के स्टार बनकर निकले. उनका किरदार भीखू म्हात्रे हिंदी सिनेमा के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक बन गया. उसके बाद मनोज को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला. लेकिन ट्रॉफी सलमान खान को थमा दी गई. उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’ में कैमियो किया था. हालांकि सलमान ने अपना अवॉर्ड मनोज को दे दिया था. उन्होंने कहा कि मनोज ही इसके असली हकदार हैं. बातचीत में मनोज से पूछा गया कि क्या ये किस्सा सच है. उनका कहना था,
इसमें बहुत बड़ी सच्चाई है. क्योंकि हम लोग वहीं पर थे. जब नाम अनाउंस हुआ था तो वहां मौजूद लोग नाराज़ हो गए थे. वो खड़े होकर ‘भीखू म्हात्रे’ चिल्ला रहे थे. सलमान जब स्टेज पर ऊपर गया तो उसने कहा कि पता नहीं, ये अवॉर्ड मुझे क्यों दिया है. ये मनोज डिज़र्व करता है. वो बोलने के लिए आपको बड़े दिलवाला होना पड़ता है. और सलमान ने वो किया. ये देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग भी हैं. जबकि मुझे फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर का क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिला था.
बाकी ‘भैया जी’ की बात करें तो फिल्म को ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की ने बनाया है. फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ सुविंदर विकी, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और ज़ोया हुसैन जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं.
वीडियो: लल्लनटॉप अड्डा: मनोज बाजपेयी ने अपनी ड्रीम फिल्म बनाई, लल्लनटॉप अड्डा पर इसकी रिलीज से लेकर स्टोरी पर ये बताया