The Lallantop
Advertisement

'अजय देवगन के लिए भीख दो', स्कूटी पर लाउडस्पीकर लगाकर आंदोलन करने निकला शख्स

वो गुस्सा है कि अजय देवगन ने पैसों के लिए ऑनलाइन गेम का एड कर दिया.

Advertisement
man upset with ajay devgn online games advertisement starts crowdfunding for actor video viral
अजय देवगन के ऑनलाइन गेम वाले एड से नाराज है ये शख्स (फोटो- Wikimedia commons/ट्विटर)
pic
ज्योति जोशी
24 जुलाई 2023 (Updated: 24 जुलाई 2023, 14:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) है. एक जनाब ने अपनी स्कूटी पर लाउडस्पीकर के साथ कुछ पोस्टर लगा रखे हैं. लिखा है- 'अजय देवगन के लिए भीख मांगो आंदोलन'. दरअसल ये शख्स अजय देवगन (Ajay Devgn) के एक एड से नाराज है. इतना नाराज कि एक्टर के लिए भीख मांगने के लिए सड़कों पर उतर गया. वीडियो महाराष्ट्र के नासिक का बताया जा रहा है.

जिस एड को लेकर शख्स ने बवाल मचाया है वो ऑनलाइन गेम 'रमी' का है. वो इस बात से गुस्सा है कि अजय देवगन ने पैसों के लिए ऑनलाइन गेम का एड कर दिया. तो अब वो एक्टर के लिए पैसे इकट्ठा कर रहा है.

वीडियो में शख्स कह रहा है,

मैं ऑनलाइन गेमिंग और उसके विज्ञापनों का विरोध करता हूं. भगवान की कृपा से इन सेलेब्स के पास बहुत कुछ है और फिर भी वो ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा दे रहे हैं. इसका युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है.

शख्स ने आगे कहा,

मैंने फैसला किया है कि मैं 'भीख मांगो आंदोलन' चलाऊंगा. सड़कों पर भीख मांगकर पैसे इकट्ठा करूंगा. मैं ये पैसे अजय देवगन को भेजूंगा और रिक्वेस्ट करूंगा कि वो ऐसे विज्ञापन करना बंद करें. अगर उन्हें और पैसे की जरूरत है, तो मैं फिर से भीख मांगूगा और उन्हें भेजूंगा. 

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आए हैं. ज्यादातर लोग उसकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. कॉमेंट सेक्शन में एड को लेकर अजय देवगन को खूब ट्रोल भी किया गया.

आप जानते ही होंगे कि अजय देवगन पान मसाला कंपनी ‘विमल’ के भी ब्रांड एंबेसेडर हैं. उस एड को लेकर भी एक्टर को खूब ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. पिछले साल अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने भी उन्हें एड में जॉइन कर लिया. अक्षय कुमार ने तो ट्रोल होने पर माफी भी मांगी थी. 

वीडियो: अजय देवगन ने OTT फीस में सैफ अली खान, मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी और नवाज को पछाड़ा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement