मल्लिका ने बताया 'भीगे होठ तेरे' गाने को लेकर बहुत शर्मिंदा किया गया
मल्लिका ने कहा कि जिस वक्त इस फिल्म का गाना 'भीगे होंठ तेरे' आया इसने बवाल मचा दिया.
Advertisement
Mallika Sherawat और Emraan Hashmi की फिल्म Murder के गाने 'भीगे होंठ तेरे' ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. ये फिल्म साल 2004 में आई थी. जो उस जमाने की सबसे बोल्ड फिल्म मानी जाती थी. मल्लिका ने हाल ही में कहा कि 'भीगे होंठ तेरे' गाने को लेकर उन्हें बहुत शर्मिंदा होना पड़ा था. उनकी नेशनल टेलीविजन पर बेइज्जती की गई. मल्लिका इन दिनों विकी विद्या का वो वाला वीडियो को लेकर प्रमोशन में जुटीं है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.