''शाहरुख ने कभी सीधे तौर पर कोई एक्टिंग टिप्स नहीं दी, लेकिन...''
लहर खान ने कहा, ''शाहरुख बहुत ज़्यादा रिहर्स करते हैं. वो किसी भी सीन को तब तक रिहर्स करते हैं, जब तक वो उसमें परफेक्ट नहीं हो जाते''.
Lehar Khan रिसेंटली Shah Rukh Khan की Jawan में नज़र आई हैं. आज़ाद की गर्ल गैंग में सान्या मल्होत्रा, प्रियमणी, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्या और आलिया कुरैशी के साथ-साथ लहर भी इस कोर गैंग का हिस्सा बनी हैं. अब रिसेंटली एक इंटरव्यू में लहर खान ने शाहरुख के साथ काम करने और 'जवान' पर बात की है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए लहर खान ने बताया कि शाहरुख ने कभी डायरेक्ट उन्हें एक्टिंग की कोई टिप्स नहीं दी. मगर उन्हें सेट पर देखकर लहर ने बहुत कुछ सीख लिया. लहर ने कहा,
''मुझे लगता है कि शाहरुख खान इस बात के बहुत बड़े बिलिवर हैं कि हर एक्टर को अपने तरीके से काम करना चाहिए. उन्होंने कभी सीधे तौर पर कोई एक्टिंग टिप्स नहीं दी लेकिन सेट पर उन्हें ऑब्ज़र्व करके मैंने बहुत सारी चीज़ें सीखी हैं. एक चीज़ ये कि वो बहुत ज़्यादा रिहर्स करते हैं. वो किसी भी सीन को तब तक रिहर्स करते हैं, जब तक वो उसमें परफेक्ट नहीं हो जाते. इसी के बाद वो टेक देते हैं. वो बहुत सारे टेक्स नहीं देते. उन्हें सेट पर देखकर ये महसूस हो जाता है कि उनके पास बहुत एक्सपीरिएंस हैं. वो अपने काम को लेकर बहुत पैशनेट हैं.''
लहर ने आगे कहा,
''दूसरी चीज़ जो मैंने उनसे सीखी वो है लाइवलीनेस. बतौर एक्टर आपके अंदर कितनी जीवंतता है. उनसे मैंने यही सीखा कि मुझे सिर्फ काम करना है और हर बार अपने लुक को अलग दिखाना है. कुछ ऐसा जो स्टैंड आउट करता हो.''
मेट्रो वाले इमोशनल सीन्स पर बात करते हुए लहर खान ने कहा,
''सीन के वक्त मेरी शर्ट का कॉलर बहुत अनइवन था, मैं उसे बार-बार सही कर रही थी. अचानक से शाहरुख सर आए और उन्होंने मेरा कॉलर सही किया. उन्होंने मेरे सारे प्रॉप्स उठाए. वो एक इमोशनल सीन था. वो समझ गए थे कि मैं बहुत नर्वस थी. उन्होंने मुझे शांत किया. जब शॉट खत्म हुआ तो उन्होंने कहा भी कि मैं बहुत अच्छी एक्टर हूं, उनकी ये लाइन हमेशा मेरे दिल के पास रहेगी.''
लहर ने 'जवान' और इसकी शूटिंग को लेकर भी बात की. हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
''सेट पर सभी बहुत पैशनेट थे. हमें पता था कि हम क्या बना रहे हैं. मेरे लिए सेट पर बतौर शाहरुख खान फैन जाना बहुत ओवरवेल्मिंग था. मैं उनकी फिल्में और उनके गाने देखकर बड़ी हुई हूं. मेरा सपना था कि कभी मैं उनसे मिलूं मगर ये सपना उससे भी ज़्यादा सच हुआ और मैं उनकी को-स्टार बन गई.''
खैर, 'जवान' पर लौटते हैं. फिल्म ने 11 दिनों में 477.28 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 'बाहुबली 2', 'केजीएफ 2', 'पठान' और RRR का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये फिल्म सबसे तेज़ 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. इसने वर्ल्ड वाइड 104 मिलियन डॉलर यानी करीब 860 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है.